GT Final Squad 2024: आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम, खिलाड़ियों की लिस्ट और शेष पर्स पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

GT Final Squad 2024: आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम, खिलाड़ियों की लिस्ट और शेष पर्स पर डालिए एक नजर

गुजरात टाइटंस 38.15 करोड़ रुपये के विशाल पर्स के साथ आईपीएल 2024 नीलामी में उतरी थी।

Gujarat Titans. (Image Source: BCCI-IPL)
Gujarat Titans. (Image Source: BCCI-IPL)

GT Final Squad 2024: गुजरात टाइटंस (GT) 19 दिसंबर को दुबई के कोला-कोला एरिना में संपन्न हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में 38.15 करोड़ रुपये के विशाल पर्स के साथ उतरी थी, जहां फ्रेंचाइजी को आठ स्लॉट भरने थे, जिनमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल थे।

गुजरात टाइटंस (GT) ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को उनके वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन के आधार पर खरीदा ताकि हार्दिक पांड्या द्वारा खाली की गई ऑलराउंडर की जगह को भर सकें। GT ने शाहरुख खान को भी 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस ऑलराउंडर ने आईपीएल में केवल कुछ ही उल्लेखनीय पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होंने कई वर्षों तक अपनी राज्य टीम तमिलनाडु के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

यहां पढ़िए: RCB Final Squad 2024: आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पूरी टीम और खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

पांच तेज गेंदबाजों को रिलीज करने के बाद GT ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव और प्रतिभाशाली ऑस्ट्रेलियाई सीमर स्पेंसर जॉनसन को ऑक्शन में खरीदा। कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा दो अन्य युवा गेंदबाज हैं, जिन्हे GT ने ऑक्शन में खरीदा है। टाइटंस ने विकेटकीपर रॉबिन मिंज और बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार को भी अपनी टीम में शामिल किया।

गुजरात टाइटंस (GT) फाइनल स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

गुजरात टाइटंस (GT) स्क्वॉड 2024, रिटेन प्लेयर्स लिस्ट, भूमिकाएं और प्राइस डिटेल:

गुजरात टाइटंस (GT) रिटेन खिलाड़ी:

प्लेयर भूमिका प्राइस
शुभमन गिल (कप्तान) बल्लेबाज 8 करोड़
डेविड मिलर बल्लेबाज 3 करोड़
मैथ्यू वेड विकेटकीपर-बल्लेबाज 2.40 करोड़
रिद्धिमान साहा विकेटकीपर-बल्लेबाज 1.90 करोड़
केन विलियमसन बल्लेबाज 2 करोड़
अभिनव मनोहर बल्लेबाज 2.60 करोड़
साई सुदर्शन बल्लेबाज 20 लाख
दर्शन नालकंडे गेंदबाज 20 लाख
विजय शंकर ऑलराउंडर 1.40 करोड़
जयंत यादव गेंदबाज 1.70 करोड़
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 9 करोड़
मोहम्मद शमी गेंदबाज 6.25 करोड़
नूर अहमद गेंदबाज 30 लाख
आर साई किशोर गेंदबाज 3 करोड़
राशिद खान ऑलराउंडर 15 करोड़
जोशुआ लिटिल गेंदबाज 4.40 करोड़
मोहित शर्मा गेंदबाज 50 लाख

गुजरात टाइटंस (GT) टीम 2024 प्लेयर लिस्ट:

प्लेयर भूमिका प्राइस
शुभमन गिल (कप्तान) बल्लेबाज 7 करोड़
डेविड मिलर बल्लेबाज 3 करोड़
मैथ्यू वेड विकेटकीपर-बल्लेबाज 2.40 करोड़
रिद्धिमान साहा विकेटकीपर-बल्लेबाज 1.90 करोड़
केन विलियमसन बल्लेबाज 2 करोड़
अभिनव मनोहर बल्लेबाज 2.60 करोड़
साई सुदर्शन बल्लेबाज 20 लाख
दर्शन नालकंडे बल्लेबाज 20 लाख
विजय शंकर ऑलराउंडर 1.40 करोड़
जयंत यादव गेंदबाज 1.70 करोड़
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 9 करोड़
मोहम्मद शमी गेंदबाज 6.25 करोड़
नूर अहमद गेंदबाज 30 लाख
आर साई किशोर गेंदबाज 3 करोड़
राशिद खान गेंदबाज 15 करोड़
जोशुआ लिटिल गेंदबाज 4.40 करोड़
मोहित शर्मा गेंदबाज 50 लाख
अज़मतुल्लाह उमरज़ई ऑलराउंडर 50 लाख
उमेश यादव गेंदबाज 5.80 करोड़
शाहरुख खान ऑलराउंडर 7.40 करोड़
सुशांत मिश्रा गेंदबाज 2.20 करोड़
कार्तिक त्यागी गेंदबाज 60 लाख
मानव सुथार गेंदबाज 20 लाख
स्पेंसर जॉनसन गेंदबाज 10 करोड़
रॉबिन मिंज विकेटकीपर-बल्लेबाज 3.60 करोड़

GT स्क्वॉड स्ट्रेंथ – 25 (भारतीय – 17, विदेशी – 8)

पर्स शेष – INR – 7.85 करोड़

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए