GT बनाम MI: आंख में चोट लगने की वजह से बीच मुकाबले से ही बाहर हुए इशान किशन
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए।
अद्यतन - मई 26, 2023 11:15 अपराह्न

इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का क्वालीफायर 2 खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में खेलेगी।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
हालांकि मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की आंख में चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें मैच के बीच में ही मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। दरअसल टीम के शानदार तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन अपना ओवर खत्म करके जा रहे थे जब किशन भी दूसरे छोर से चलते हुए आ रहे थे।
दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा और क्रिस जॉर्डन की कोहनी इशान किशन के आंख में लग गई। उन्हें काफी दर्द में देखा गया जिसके बाद फिजियो ने किशन से कहा कि अभी के लिए आप मैदान से बाहर चले जाए।
So Ishan Kishan might not come to bat and Vishnu Vinod will be concussion substitute!
For the first time – a player has injured his own teammate & concussion subs will come in to bat!#TATAIPL#IPL2023#GTvMI pic.twitter.com/z8aNS6Ol5d
— Nilesh G (@oye_nilesh) May 26, 2023
मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 234 रनों की जरूरत
बता दें, जैसे ही इशान किशन मैदान के बाहर गए उनकी जगह सब्सीट्यूट के तौर पर विष्णु विनोद ने विकेटकीपिंग की। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि किशन पूरे मैच से बाहर हो गए हैं और अब बल्लेबाजी करने के लिए भी उनकी जगह विष्णु विनोद ही आएंगे। मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 234 रनों की जरूरत है।
गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल के अलावा रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए जबकि साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28* रन की पारी खेली जबकि राशिद खान ने 5* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट झटके।