गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस सीजन पहले खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की थी।

Gujarat Titans team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Gujarat Titans team. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 48वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम का अभी तक इस सीजन में शानदार सफर देखने को मिला है, जिसमें वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुकी है। टीम के लिए गेंदबाज जहां अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं, वहीं बल्लेबाजी में टीम काफी दमदार दिख रही है, जिसमें डेविड मिलर और राहुल तेवतिया पिछले कुछ मैचों से काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं।

पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने अहम मौके पर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। वहीं गेंदबाजी में लगातार मोहम्मद शमी और राशिद खान काफी घातक साबित हो रहे हैं। अभी तक गुजरात की टीम ने इस सीजन में 9 मुकाबले खेलने के बाद 8 में जीत हासिल करते हुए पहले स्थान पर कब्जा बरकरार रखा हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स टीम का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला है, जिसमें टीम ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की है और इसी कारण अंकतालिका में वह 7वें स्थान पर है। टीम को पिछले मुकाबले में 154 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मैच जानकारी:

मैच 48 – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स

स्थान – डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई

दिन और समय – 3 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर छोड़ी बाउंड्री होने से लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान हो जाता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

गुजरात टाइटंस

इस मुकाबले को लेकर गुजरात टाइटंस की संभावित एकादश पर बात की जाए तो कप्तान हार्दिक पांड्या किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे। जिसमें प्रदीप सांगवान ने भी पिछले मैच में मिले मौके का पूरी तरह से लाभ उठाया था।

संभावित एकादश – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

पंजाब किंग्स

पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को अपनी रणनीति पर थोड़ा बदलाव करने पर विचार करना पड़ेगा। जिसमें अभी तक जॉनी बेयरस्टो का बल्ला पूरी तरह से खामोश ही दिखा है।

संभावित एकादश – शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

संभावित Dream11 टीम:

रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (कप्तान), राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी (उप-कप्तान), संदीप शर्मा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

close whatsapp