Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

नवंबर 5- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rahul Dravid, Fakhar Zaman and Sikandar Raza. (Image Source: X)
Rahul Dravid, Fakhar Zaman and Sikandar Raza. (Image Source: X)

1. सिकंदर रजा को मिली जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की कप्तानी

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने नामीबिया के खिलाफ T20I सीरीज में जिम्बाब्वे की 3-2 से हार के बाद नेशनल सेट-अप में बड़े बदलाव किए हैं। अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को टीम का नया T20I कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, क्रेग एर्विन टेस्ट और वनडे टीमों का नेतृत्व जारी रखेंगे, जबकि डेव हॉटन को मुख्य कोच के रूप में रिटेन किया गया है।

2. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की सफलता का सीक्रेट बताया

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे ब्रांड की क्रिकेट खेलने के पीछे का कारण का खुलासा करते हुए बताया कि उनके खिलाड़ी केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वे किस विरोधी के खिलाफ खेल रहे हैं, इस बारे में विचार नहीं किया जाता। राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा टीम इंडिया इस समय सेमीफाइनल या फिर फाइनल पर नहीं बल्कि केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

3. ODI World Cup 2023: Match-37, IND vs SA Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस समय टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दोनों ही टीमें बेहद शानदार फार्म में है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों इंग्लैंड को दी मात, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए डिफेंडिंग चैंपियंस

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच 4 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से मात देकर जारी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करनी की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है। वहीं, इस हार के साथ इंग्लैंड टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खुशखबरी, CWC 2023 टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर

पांच बार के वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की थी, लेकिन लगातार चार जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बाद तीसरे नंबर पर हैं। इस बीच, मिचेल मार्श 5 नवंबर की शाम मुंबई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में फिर से शामिल होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. “भारतीय टीम के पास केवल 5 गेंदबाजी विकल्प हैं” – हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर बोले सुनील गावस्कर

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि हार्दिक पांड्या का 2023 वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा हार्दिक पांड्या के न होने से टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ जाता है। आपको बता दें, हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ CWC 2023 मैच में बाएं टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. CWC 2023: 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड को नसीब नहीं हुई जीत, Fakhar Zaman के शतक ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा

4 नवंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने DLS नियम के तहत 21 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 401 रन बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 201 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. शाहीन अफरीदी ने अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ पानी तरह के बहाए रन

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 4 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी सबसे महंगे रहे। शाहीन अफरीदी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 90 रन दिए, और साथ ही हारिस राउफ भी काफी महंगे साबित हुए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर इस खिलाड़ी का हुआ सबसे बड़ा फायदा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला!

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने 4 नवंबर को कथित तौर पर स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेष भाग के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. वर्ल्ड कप में Fakhar Zaman ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला 4 नवंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य रखा है। दूसरी ओर, जब इस लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान की टीम उतरी तो उसके ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए शतकीय पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. World Cup 2023: IND v SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? जानिए यहां

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत 5 नवंबर को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेलेगा। इस वर्ल्ड कप में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत अभी तक अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 7 में से सिर्फ एक मैच हारा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए