रवींद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ की कमाल की गेंदबाजी, गुजरात टाइटंस ने अपने तरीके से की भारतीय स्पिनर की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवींद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ की कमाल की गेंदबाजी, गुजरात टाइटंस ने अपने तरीके से की भारतीय स्पिनर की प्रशंसा

रवींद्र जडेजा की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने नेपाल के खिलाफ 9 ओवर में 35 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए है।

Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)
Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का शानदार मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

भारतीय टीम ने इस मैच में शुरुआती 5 ओवर में तीन कैच छोड़े थे। इन तीन कैच को छोड़ने की वजह से नेपाल टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की जिसकी वजह से इस समय उनकी टीम काफी अच्छी स्थिति में है। रवींद्र जडेजा की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने नेपाल के खिलाफ 9 ओवर में 35 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए है।

उन्होंने लगातार तीन ओवर में तीन विकेट हासिल किए। बता दें, रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में भीम शार्की, नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल और कुशल मल्ला का विकेट अपने नाम किया। यह तीनों ही बल्लेबाज इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। भीम शार्की ने इस मुकाबले में सात रन बनाए जबकि कप्तान रोहित ने पांच रन का निजी स्कोर बनाया। कुशल मल्ला ने भी मात्र 2 रन ही बनाए।

उनकी कमाल की गेंदबाजी को देखकर गुजरात टाइटंस ने रवींद्र जडेजा के लिए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शानदार पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा कि, ‘ये जडेजा का जलवा है।’ ऑलराउंडर ने अपना इस मैच का तीसरा विकेट झटका।

यह रहा गुजरात टाइटंस का ट्वीट:

भारतीय टीम ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नेपाल की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने इस मैच में 97 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

बता दें, एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में नेपाल टीम को पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। पाकिस्तान ने उनको 238 रनों से हराया था। वहीं भारतीय टीम का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया।

अब जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी। भारतीय टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने की वजह से उन्हें एक अंक मिला है जबकि नेपाल का खाता अभी तक नहीं खुला है।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज