IPL 2022: इस सीजन के लिए गुजरात टाइटंस टीम के पूरे शेड्यूल और मैच टाइम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: इस सीजन के लिए गुजरात टाइटंस टीम के पूरे शेड्यूल और मैच टाइम पर डालिए एक नजर

गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे।

Hardik Pandya (photo source - Twitter)
Hardik Pandya (photo source – Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत में केवल एक हफ्ते का समय बचा है। इस सीजन में 2011 के बाद 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) दो नई फ्रेंचाइजी शामिल हैं। अपने डेब्यू सीजन के लिए दोनों फ्रेंचाइजियों ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में अपने-अपने दस्ते मजबूत कर लिया था।

GT की कमान भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी। वहीं फ्रेंचाइजी ने अपने बल्लेबाजी कोच के रूप में गैरी कर्स्टन को चुना है जबकि टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा अपना पद संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 की मेगा नीलामी से पहले शानदार गेंदबाज राशिद खान और शानदार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को रिटेन किया था। हालांकि टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे।

उसके बाद नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ने मजबूत टीम तैयार की जिसमें मोहम्मद शमी (INR 6.25 करोड़ ), जेसन रॉय (INR 2 करोड़ ), लॉकी फर्ग्यूसन (INR 10 करोड़), अभिनव सदरंगानी (INR 2.6 करोड़), राहुल तेवतिया (INR 9 करोड़), नूर अहमद को (INR 30 लाख) में खरीदा। उसके बाद आर साई किशोर (INR 3 करोड़), डोमिनिक ड्रेक्स (INR 1.1 करोड़), जयंत यादव (INR 1.70 करोड़), विजय शंकर (INR 1.40 करोड़), दर्शन नालकंडे (INR 20 लाख), यश दयाल (INR 3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ ( INR 2.40 करोड़ ), प्रदीप सांगवान (INR 20 लाख), डेविड मिलर (INR 3 करोड़), रिद्धिमान साहा (INR 1.90 करोड़), मैथ्यू वेड (INR 2.40 करोड़) और वरुण आरोन (INR 50 लाख) को खरीदा था।

गुजरात टाइटन्स अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को खेलेगी

गुजरात की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने डेब्यू सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। उसके बाद वे 2 अप्रैल, 2022 को MCA स्टेडियम पुणे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ेंगे। वहीं 8 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में GT का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी 11 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी।

उसके बाद अपने डेब्यू सीजन में चार मैच खेलने के बाद टीम 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलना जारी रखेंगे। 17 अप्रैल को GT का सामना चार बार विजेता रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ होगा। GT की टीम लीग का अपना सातवां मैच 10 दिन के ब्रेक के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 27 अप्रैल को खेलेगी।

वहीं 30 अप्रैल को गुजरात की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी । इसके बाद मई में टीम PBKS, MI, LSG, CSK और RCB के खिलाफ 3, 6, 10, 15 और 19 मई को खेलेगी। टीम लीग का अपना आखिरी मुकाबला RCB के खिलाफ खेलेगी।

यहां पर क्लिक कर गुजरात टाइटंस टीम के पूरे शेड्यूल को करिए डाउनलोड

यहां पर देखिए आगामी सीजन के लिए गुजरता टाइटंस का पूरा शेड्यूल:

मैच नंबर दिन तारीख मैच समय (IST) स्थान
4 सोमवार मार्च 28, 2022 GT vs LSG 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
10 शनिवार अप्रैल 2, 2022 GT vs DC 7:30 PM एमसीए स्टेडियम, पुणे
16 शुक्रवार अप्रैल 8, 2022 PBKS vs GT 7:30 PM ब्रेब्रोन – सीसीआई
21 सोमवार अप्रैल 11, 2022 SRH vs GT 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
24 गुरुवार अप्रैल 14, 2022 RR vs GT 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
29 रविवार अप्रैल 17, 2022 GT vs CSK 7:30 PM एमसीए स्टेडियम, पुणे
40 बुधवार अप्रैल 27, 2022 GT vs SRH 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
43 शनिवार अप्रैल 30, 2022 GT vs RCB 3:30 PM ब्रेब्रोन – सीसीआई
48 मंगलवार मई 3, 2022 GT vs PBKS 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
51 शुक्रवार मई 6, 2022 GT vs MI 7:30 PM ब्रेब्रोन – सीसीआई
57 मंगलवार मई 10, 2022 LSG vs GT 7:30 PM एमसीए स्टेडियम, पुणे
62 रविवार मई 15, 2022 CSK vs GT 3:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
67 गुरुवार मई 19, 2022 RCB vs GT 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम

close whatsapp