मुझे पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब होंगे - गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब होंगे – गौतम गंभीर

विराट कोहली और गौतम गंभीर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतकीय पारियां खेली थी।

Virat Kohli. (Photo Source: BCCI)
Virat Kohli. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले दो साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं हाल ही समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर को लगता है कि विराट कोहली जल्द ही अपने 100 शतक पूरे करेंगे।

आपको बता दें कि 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए शानदार शतकीय पारियां खेली थी, उस दौरान भारतीय टीम 316 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उस मैच में विराट कोहली ने 114 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी जबकि गौतम गंभीर ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। लेकिन गंभीर ने अपना खिताब विराट कोहली को सौंप दिया था जिससे उनकी जमकर तारीफ हुई थी।

18 मार्च को गौतम गंभीर ने विराट कोहली पक्ष में बयान दिया। उनका मानना है कि विराट जल्द ही अपने 100 शतकों के करीब पहुंचेंगे हालांकि उन्हें अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक हमेशा याद रहेगा। गंभीर ने कहा कि विराट कोहली की उपलब्धियों से वह बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं।

“मुझे यकीन है कि वह करेगा”- गौतम गंभीर

पूर्व दिग्गज ने यूट्यूब के एक शो ओवर एंड आउट पर बातचीत में कहा “मुझे लगता है कि वह जल्द ही अपने 100 शतक पूरे करेंगे उनमें वह काबिलियत है। लेकिन वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक हमेशा याद रखेंगे और मुझे भी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक याद है जो श्रीलंका के खिलाफ था। विराट ने जो अभी तक हासिल किया है उससे मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं है। मुझे यकीन है कि वह आगे भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।”

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 2008 में किया था। विराट अभी तक भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के आस-पास हैं। वह अपने अभी तक के करियर में कुल 70 शतक लगा चुके हैं. हालांकि वह पिछले दो साल अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं गंभीर ने मैदान पर कोहली के साथ हुई कहासुनी को लेकर भी बात करते हुए कहा कि, इसमें किसी तरह की कोई बुराई नहीं है। मुझे इस तरह के लोग पसंद हैं, जो मैदान पर आक्रामक रहते हैं। धोनी अपनी तरह से मैदान पर काम करते हैं, वहीं कोहली का अपना एक अलग तरीका है। क्योंकि कभी-कभी आप जब टीम की कप्तानी कर रहे होते हैं, तो आपको टीम के अनुसार सोचना पड़ता है, ना अपनी निजी संबंधों को के बारे सोचना चाहिए। क्योंकि आप चाहते हैं कि टीम उसी अनुसार खेले।

इसी कारण विराट कोहली कोहली से मेरी कोई निजी लड़ाई नहीं है और ना ही मैं उनके कोई खिलाफ हूं। वहीं मैं फिर से यह कहना चाहता हूं कि उसने जो कुछ भी हासिल किया है, उससे मुझे को अधिक आश्चर्य नहीं हुआ है क्योंकि वह इसी श्रेणी का खिलाड़ी था जिसमें मैने उन्हें उनके शुरुआती दिनों में भाप लिया था।

close whatsapp