IPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को झटका, डेविड मिलर शुरूआती मैचों में इस वजह से नहीं खेल पाएंगे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को झटका, डेविड मिलर शुरूआती मैचों में इस वजह से नहीं खेल पाएंगे 

गुजरात का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई से होगा

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां मैच 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है और पहला मैच पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात जायंट्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।

हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को करारा झटका लगा है। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मैचों से साउथ अफ्रीका टीम दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर का बाहर होना तय माना जा रहा है।

तो इस वजह से मिलर नहीं खेल पाएंगे शुरूआती मैच

बता दें कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने ये फैसला नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने के लिए लिया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका को अगर इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड में सीधे क्वालिफाई करना है तो, इन दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका का नीदरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 31 मार्च को बनोनी में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मैच 2 अप्रैल को भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। साथ ही अपनी टीम के वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के मौके के दांव पर लगे होने के कारण, डेविड मिलर ने ये फैसला लिया है।

तो वहीं आईपीएल के शुरूआती चरण में नहीं खेल पाने को लेकर डेविड मिलर ने क्रिकबज की एक खबर के अनुसार कहा- वे (गुजरात टाइटंस) बहुत ज्यादा दुखी होंगे। अहमदाबाद में खेलना हमेशा बड़ी बात होती है, खासकर चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में।

मैं इस मैच में हिस्सा ना ले पाने को लेकर थोड़ा निराश हूं, पर नेशनल टीम के लिए खेलना व हरा रंग पहनना मेरे लिए हमेशा एक बड़ा विशेषाधिकार और सम्मान रहा है। हमें नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों में वह कार्य करने को मिला है और इसके लिए हमारी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

close whatsapp