वनडे सीरीज हारने के बाद राहुल द्रविड़ का नया बहाना तो सुनिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे सीरीज हारने के बाद राहुल द्रविड़ का नया बहाना तो सुनिए

मिडिल ओवरों में भारत को अपनी बल्लेबाजी बेहतर करने की जरुरत- राहुल द्रविड़

Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)

रविवार (23 जनवरी) को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ने अपना लगातार पांचवां मैच गंवाया। उन्होंने शुरुआत में सेंचुरियन में पहले टेस्ट में मिले केवल एक जीत के साथ अपने दौरे का अंत किया। भारत तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच चार रनों के अंतर से हार गया और दीपक चाहर का सातवें नंबर पर अर्धशतक बेकार चला गया। तीन मैचों की सीरीज में भी उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज हार के अपने आकलन में ईमानदारी से स्वीकार किया कि कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम में संतुलन की कमी थी। जबकि द्रविड़ ने लापता खिलाड़ियों को बाहर नहीं किया, वह निश्चित रूप से हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की पसंद के बारे में बात कर रहे थे, जो छह और सात नंबर पर आकर बल्लेबाजी में संतुलन देते हैं।

कुछ अच्छे खिलाड़ी इस सीरीज में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे- राहुल द्रविड़

लेकिन इस सीरीज में भारत का मध्यक्रम एक बड़ी चिंता का विषय था और इसके साथ ही भारत के पास कोई ठोस फिनिशर भी नहीं था। राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक आंख खोलने वाला मैच रहा है। यह एकदिवसीय टीम के साथ मेरी पहली सीरीज थी और हमने लंबे समय के बाद एकदिवसीय मैच खेला।”

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “हम टेम्पलेट को समझते हैं। जो बीच में बल्लेबाजी कर सकते थे उनमें से कुछ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उम्मीद है कि जब वे वापस आएंगे तो इससे टीम को बढ़ावा मिलेगा। दीपक चाहर ने पहले भी दिखाया है कि उनके पास बल्ले से अच्छी क्षमताएं हैं। इससे हमें और विकल्प मिल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, हम उन्हें और मौके देना चाहते हैं।”

राहुल द्रविड़ को भी भारत से एकदिवसीय मैचों में बेहतर खेलने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि, “उम्मीद है कि जब वो (हार्दिक और जडेजा) वापस आएंगे, तो यह हमें और गहराई देगा, इससे हमें शायद थोड़ा अलग अंदाज में खेलने का मौका मिलेगा।”

close whatsapp