IRE vs IND: हार्दिक पांड्या ने खोला राज, बताया आखिर क्यों नहीं बल्लेबाजी करने उतरे थे ऋतुराज गायकवाड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs IND: हार्दिक पांड्या ने खोला राज, बताया आखिर क्यों नहीं बल्लेबाजी करने उतरे थे ऋतुराज गायकवाड़

पिंडली में खिंचाव होने की वजह से हमने गायकवाड़ को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतारा: हार्दिक पांड्या

Ruturaj Gaikwad. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Ruturaj Gaikwad. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

आयरलैंड बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से मात देकर 2 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के खलल की वजह से मैच को 12-12 करने का फैसला लिया गया। वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 108 रन बनाए थे। आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने 33 गेंदों में 66 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इस मुकाबले में जहां एक तरफ मेजबान टीम की ओर से कोनर ओलफर्ट ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया था। वहीं दूसरी ओर भारत की ओर से तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया। मलिक ने इस मुकाबले में मात्र 1 ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 14 रन दिए थे।

जवाब में भारत ने 109 रन के लक्ष्य को मात्र 10 ओवर के अंदर ही बना लिया। टीम की ओर से दीपक हुड्डा ने 47 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

चोट की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा ने की ओपनिंग

बता दें, इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा ने ओपनिंग में ईशान किशन का साथ निभाया था। सभी लोग काफी सोच में थे कि आखिर क्यों गायकवाड़ बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के बाद इसके पीछे का मुख्य कारण बताया।

पहले टी-20 मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ‘पिंडली में खिंचाव होने की वजह से हमने गायकवाड़ को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतारा था। हमारे पास ऑप्शन था उन्हें ओपनिंग में भेजने का लेकिन मैं रिस्क नहीं लेना चाहता था। खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक रहे यह हमारे लिए सबसे जरूरी बात है।

पहली पारी के बाद मुझे लगा कि हम इस मुकाबले को आसानी से जीत सकते हैं इसलिए मैंने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा को ओपनिंग के लिए भेजा था। हम लोग बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते थे। टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उमरान मलिक का भारत के लिए खेलना बहुत बड़ी बात है: हार्दिक पांड्या

उमरान मलिक को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘यह खेल का हिस्सा ही है लेकिन सबसे जरूरी बात है अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना। उन्होंने अभी शुरूआत की है। जितने ज्यादा वो मुकाबले खेलेंगे उतना अच्छा वो प्रदर्शन कर पाएंगे। मैं इस मुकाबले में चाहता था कि मलिक अपने डेब्यू मैच का लुफ्त उठाए क्योंकि एक खिलाड़ी की जिंदगी में डेब्यू सिर्फ एक बार होता है।

आयरलैंड और भारत के बीच में सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 28 जून को डबलिन में ही खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम से कुछ और खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

close whatsapp