2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं शामिल करना चाहते हैं शेन वॉटसन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं शामिल करना चाहते हैं शेन वॉटसन!

आरोन फिंच का हालिया फॉर्म काफी ख़राब रहा है।

Shane Watson & Aaron Finch (Photo Source: Twitter)
Shane Watson & Aaron Finch (Photo Source: Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में होंगे या नहीं यह अभी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है। फिंच हाल ही में अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 अभियान के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे। 35 वर्षीय फिंच के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा, उन्होंने पांच मैचों में 17.20 की औसत से 86 रन बनाए।

आईपीएल से पहले, फिंच पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आईपीएल 2022 में फिंच के खराब प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए वॉटसन ने कहा कि अगर वह अपना फॉर्म फिर से हासिल नहीं करते हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा।

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फिंच के  लिए टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना होगा मुश्किल- शेन वॉटसन

ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि, “दुर्भाग्य से, फिंच इस वक्त कहीं से भी अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। उसे अपनी तकनीक और मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। जब वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, तब से लेकर अब तक उनमें काफी बदलाव आया है।”

अगर वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में नहीं हैं तो आप उन्हें नहीं चुन सकते। फिलहाल, वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बहुत दूर है। अगर वह वैसे ही बल्लेबाजी करना जारी रखता है, तो उनके लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा, खासकर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में।”

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल फिंच के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप जीता था, लेकिन बतौर कप्तान वह उस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उस वर्ल्ड कप में उन्होंने सात मैचों में 19.28 के औसत और 116.37 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फिंच अपना फॉर्म हासिल कर पाते हैं या नहीं।

close whatsapp