आगामी रणजी सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे हनुमा विहारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी रणजी सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे हनुमा विहारी

दरअसल हनुमा विहारी अगले रणजी सीजन के लिए मध्य प्रदेश का रुख करना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)
Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए लगातर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी में उनकी बल्लेबाजी का जलवा बरक़रार है।

दरअसल ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि हनुमा विहारी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन हनुमा विहारी एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

अगले रणजी सीज़न के लिए आंध्र के साथ ही जुड़े रहेंगे हनुमा विहारी 

वहीं इस बीच वह रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए एकदम तैयार है। दरअसल हनुमा विहारी अगले रणजी सीजन के लिए मध्य प्रदेश का रुख करना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी, जिन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी जीती है, अगले रणजी सीजन के लिए आंध्रा के साथ जुड़े रहेंगे।

दरअसल हनुमा विहारी टीम इंडिया के साथ वापसी करना चाह रहे हैं, इसलिए यह बताया गया कि वह आगामी रणजी ट्रॉफी सीज़न के लिए मध्य प्रदेश की टीम में जाने के इच्छुक थे। लेकिन रिपोर्ट की माने तो वह आगामी सीज़न में आंध्रा टीम का नेतृत्व करेंगे। इस बात की जानकारी आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने आधिकारिक तौर पर की है, जिसमें यह कहा गया है कि हनुमा विहारी आंध्रा टीम के साथ बने रहेंगे और टीम का नेतृत्व भी करेंगे।

ACA के CEO शिवा रेड्डी ने कहा कि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगले रणजी ट्रॉफी सीज़न के लिए दूसरी टीम में जाने का अपना फैसला बदल दिया है। उन्होंने टीम बदलने में रुचि दिखाई थी लेकिन इसके लिए उन्हें एनओसी (NOC) नहीं मिली। फिर भी, हमें खुशी है कि उन्होंने हमारे साथ बने रहने का फैसला किया है। वहीं MPCA के CEO रोहित पंडित ने कहा कि, विहारी ने शुरुआत में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है। इस मामले को सुलझाने के लिए पर्याप्त समय है।

यहां पढ़ें: डैनियल विटोरी ने मिचेल स्टार्क की इंजरी पर दी बड़ी अपडेट, कहा- उनकी चोट अभी…….

close whatsapp