फाइनल की रेस से बाहर होने पर छलका बाबर आजम का दर्द, कहा- फॉर्म में होते हुए भी नहीं दिला सका टीम को जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाइनल की रेस से बाहर होने पर छलका बाबर आजम का दर्द, कहा- फॉर्म में होते हुए भी नहीं दिला सका टीम को जीत

PSL 2023 में बाबर आजम ने 11 मैचों में 522 रन बनाए।

Babar Azam (photo source: twitter)
Babar Azam (photo source: twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 4 विकेट से मात दी। बता दें कि लाहौर कलंदर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई। अब वहीं पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मैं इस बात से निराश हूं कि मेरा बेहतरीन फॉर्म टीम के काम नहीं आया- बाबर आजम 

बता दें पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम ने इस सीजन में 11 मैचों में 522 रन बनाए और वर्तमान में वह टूर्नामेंट के प्रमुख रन-स्कोरर भी हैं। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई, जिसको लेकर उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने फॉर्म से खुश थे, लेकिन उन्हें साथ में निराश भी हुई कि वह अपनी टीम को महत्वपूर्ण मैच में जीत नहीं दिला सके।

बाबर आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें संस्करण में यह एक अच्छी जर्नी थी। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी टीम ने दूसरे हाफ में कैसे शानदार वापसी की। उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन दुर्भाग्य से हम टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से समाप्त नहीं कर सके। हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना हमें करना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा कि, हमने दूसरे हाफ में वापसी की, सभी ने अपनी गलती से सीखने की कोशिश की और अपना 100 प्रतिशत भी दिया। मैं अपने फॉर्म से खुश हूं लेकिन निराश भी हूं कि इससे टीम को जीत नहीं मिली। मैं पीछे मुड़कर देखूंगा कि, मैं क्या बेहतर कर सकता हूं। इसके साथ ही बाबर आजम ने मोहम्मद हारिस और अपने टीम के बाकी खिलाड़ियों की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि, हमने मोहम्मद हारिस को ओपनिंग के लिए भेजा, लेकिन फिर हमने लाहौर के खिलाफ अपना प्लान बदला। दरअसल हम लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के साथ गए, यह देखते हुए कि शाहीन अफरीदी दाएं हाथ के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे थे,  इसीलिए हमने अपना कॉम्बिनेशन बदल दिया। हमारे युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

close whatsapp