श्रीसंत को थप्पड़ मारने के लिए हरभजन ने हाथ जोड़कर मांगी माफी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीसंत को थप्पड़ मारने के लिए हरभजन ने हाथ जोड़कर मांगी माफी?

श्रीसंत को थप्पड़ मारना मेरी गलत थी- हरभजन सिंह।

Harbhajan Singh and S. Sreesanth
Harbhajan Singh and S. Sreesanth. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का करियर विवादों से भरा रहा है, दोनों ही खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा मैदान पर हुए झगड़ों को लेकर खबरों में रहे हैं।

हरभजन और श्रीसंत के बीच 2008 में हुआ था थप्पड़ कांड

साल 2008 में जब IPL की शुरूआत हुई थी, तब श्रीसंत पंजाब की टीम से खेलते थे और हरभजन सिंह मुंबई टीम का हिस्सा थे। इस दौरान मैच खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को हाथ मिलाने के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था और मैदान पर ही ड्रामा शुरू हो गया था।

मैदान पर ही रोने लगे थे श्रीसंत

वहीं हरभजन सिंह से थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत खुद को नहीं रोक पाए थे और मैदान पर ही जोर-जोर से रोने लगे थे, जिसके बाद पंजाब के साथी खिलाड़ियों ने श्रीसंत को चुप कराया था।

श्रीसंत को थप्पड़ मारना हरभजन सिंह के जीवन की सबसे बड़ी गलती

*श्री को थप्पड़ मारना मेरी गलत थी- भज्जी।
*मेरे कारण उन्हें शर्मिंदा महसूस होना पड़ा- हरभजन सिंह।
*भज्जी बोले- श्री को थप्पड़ मार कर बहुत गलत किया।
*वो थप्पड़ कांड नहीं होना चाहिए था मैदान पर- हरभजन।

हरभजन ने उस कांड पर कुछ ऐसे दिया बयान

श्रीसंत पर लगा था बैन

साल 2013 IPL के दौरान श्री राजस्थान टीम से लीग खेल रहे थे, उसी दौरान उन्हें पुलिस ने फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उस दौरान राजस्थान टीम के 2 खिलाड़ी भी उनके साथ गिरफ्तार हुए थे। जिसके बाद तीनों पर BCCI ने बैन लगा दिया था, लेकिन बाद में सभी को कोर्ट से क्लीन चीट मिल गई थी और श्रीसंत ने तो घरेलू क्रिकेट में वापसी भी कर ली थी।

close whatsapp