नवंबर 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पढ़िए आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Crcket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
Crcket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को भेदने के बाद इस तरह Virat Kohli तक जा पहुंचा था फैन, वायरल वीडियो आया सामने

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर, रविवार को खेला गया था। बता दें इस मैच में स्टेडियम के सुरक्षा घेरे को लांघते हुए एक पैलेस्टीन समर्थक क्रिकेट फैन मैदान में जा घुसा था। (पढ़ें पूरी खबर)

2. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से PM MODI का वीडियो आया सामने, जाने खिलाड़ियों को क्या-क्या बोला?

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 हारे 2 दिन हो गए हैं, लेकिन ना तो खिलाड़ी उस गम से निकल पा रहे हैं और ना ही फैन्स। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल को देखने प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे थे, वहीं PM MODI ने ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी दी थी। इस बीच पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गए थे और अब उसका पूरा वीडियो सामने आ गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. डैरेन ब्रावो को इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिलने पर, क्रिकेट वेस्टइंडीज पर जमकर बरसे Dwayne Bravo

हाल के दिनों में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। तो वहीं हाल में ही खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में भी वेस्टइंडीज टीम सीधे तौर पर जगह नहीं बना पाई। (पढ़ें पूरी खबर)

4. विश्व कप में हार के बाद बांग्लादेश में भीड़ ने Shakib Al Hasan पर किया हमला, बाल-बाल बचे शाकिब

हाल में भी भारत में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बता दें कि टीम सेमीफाइनल से बाहर होने वाली पहली टीम थी, और लीग स्टेज में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। दूसरी ओर, इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में भीड़ ने हमला कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. वर्ल्ड कप के बाद T20I सीरीज से भी युजवेंद्र चहल का कटा पत्ता, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, युजवेंद्र चहल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह बनाने में असफल रहे। टूर्नामेंट के समापन के तुरंत बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों के लिए टीम की घोषणा की। चहल एक बार फिर 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे। इस सीरीज के लिए स्पिन विभाग से अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को जगह दी गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. 2 दिग्गजों की हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एंट्री, दोनों लेंगे अब खिलाड़ियों की क्लास

जब से पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया है, तब से टीम में बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं। कप्तान सहित पूरा स्टाफ बदल गया है, जिसके बाद पाक टीम के दिग्गज रह चुके खिलाड़ियों की टीम में चीफ सेलेक्टर और कोच के तौर पर एंट्री हो रही है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां 2 बड़े नाम पाक टीम के साथ जुड़ गए हैं और PCB ने इस का ऐलान कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. CWC 2023: वनडे क्रिकेट के आगे सब कुछ हुआ फेल… 1.25 मिलियन फैंस ने स्टेडियम में उठाया टूर्नामेंट का मजा

ICC ODI World Cup 2023, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर छठे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 ने बहुत सारे ब्रॉडकास्टिंग रिकॉर्ड और digital viewership रिकॉर्ड तोड़े हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखने के लिए 1.25 मिलियन फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। इस रिकॉर्ड ने पिछले बाकी सारे वर्ल्ड कप में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. ‘मुझे इसे टाइप करने में थोड़ा समय लगा’ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में जीत के बाद Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी अपने नाम करने के बाद, निराले अंदाज में शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत पर अब बेन स्टोक्स ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. WI vs ENG 2023: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट में मजबूत वापसी के लिए कमर कस ली है। आपको बता दें, वेस्टइंडीज टीम हाल ही में भारत में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। लेकिन अब वेस्टइंडीज ने अगले आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है, जो 2027 में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की टीम की घोषणा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए