'भारत के पास पहले से ही दो विकेटकीपर हैं.....'- सैमसन को लेकर पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत के पास पहले से ही दो विकेटकीपर हैं…..’- सैमसन को लेकर पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान

आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं सैमसन।

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज के ठीक बाद  दोनों टीमों को वर्ल्ड कप खेलना है। आगामी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा और इसके लिए हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस वर्ल्ड कप की टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी एशियन गेम्स के लिए भी नहीं चुना गया।

सेलेक्शन कमिटी के इस फैसले से कई लोग हैरान भी हुए थे। सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर क्यों सेलेक्टर्स  संजू सैमसन को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्यों सैमसन को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली।

संजू सैमसन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन के बारे में बात करते हुए, पूर्व स्पिनर हरभजन ने बताया कि भारत के बल्लेबाज के बाहर होने से भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी बहस छिड़ गई है। हरभजन ने कहा, “टीम का हिस्सा नहीं बनें तो यह निश्चित रूप से अजीब है। लेकिन मुझे लगता है कि संजू को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि भारत के पास पहले से ही दो विकेटकीपर, केएल राहुल और ईशान किशन थे। दोनों वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं।”

संजू सैमसन ने जुलाई-अगस्त में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 60 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान ने विंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में केवल 32 रन बनाए। हरभजन ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “संजू को अपने मौके का इंतजार करना होगा। मुझे पता है कि कभी-कभी इसे स्वीकार करना मुश्किल होता है और कोई भी निराश हो सकता है।

आपको बता दें कि, भारत ने आईसीसी विश्व कप के लिए अपने दो विकेटकीपरों के रूप में राहुल और किशन को चुना है। हरभजन ने यह भी कहा कि उन्होंने सैमसन की जगह राहुल को चुना होगा क्योंकि केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। 31 वर्षीय राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वापसी मैच में जोरदार शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की 2023 वर्ल्ड कप टीम से चूकने पर सामने आया नसीम शाह का पहला रिएक्शन

close whatsapp