हरभजन सिंह ने विराट के अचानक रिटायरमेंट के फैसले पर उठाए सवाल । CricTracker Hindi

क्यों हुए रिटायर?, हरभजन सिंह ने विराट के अचानक संन्यास के फैसले पर उठाए सवाल

विराट कोहली ने 12 मई को अपने संन्यास की घोषणा की

Harbhajan Singh and Virat Kohli
Harbhajan Singh and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी साझा की। उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल है। इस बीच पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने पर सवाल उठाए हैं।

इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के आगामी दौरे से पहले संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई ने इस दिग्गज बल्लेबाज को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मनाने की कोशिश भी की। हालांकि, वह अपने फैसले पर अड़े रहे और उन्होंने उस प्रारूप को छोड़ने का मन बना लिया, जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

कोहली के घोषणा के बाद हरभजन सिंह ने स्टार बल्लेबाज से उनके अचानक लिए गए फैसले पर सवाल उठाया। हरभजन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “क्यों रिटायर हुए? @imVkohli।”

 

विराट का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254*

विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले हैं, जिसमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में डेब्यू किया और 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया।

वह सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक है। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 जीते और 17 हारे, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में अपनी पहली सीरीज़ जीत दर्ज की थी और विदेशी सरजमीं पर कई अन्य यादगार जीत दर्ज की, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण 2021 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ़ जीत थी।

उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254* है, जो 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। कोहली ने अपने करियर में सात दोहरे शतक लगाए, जिसमें चार लगातार दो सीरीज में आए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

close whatsapp