SKY दिलाएंगे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप’- पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बड़ा बयान
इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अद्यतन - Oct 5, 2023 11:21 am

भारत का वर्ल्ड कप अभियान रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई में शुरू होगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले हरभजन सिंह ने घरेलू सर्किट और इंडियन प्रीमियर लीग में सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है महान ऑफ स्पिनर ने बताया कि कैसे सूर्यकुमार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
T20I में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो इस फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं। हालांकि, वनडे क्रिकेट में वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जब उन्हें 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में चुने गए, तो इस बात पर बहुत बहस हुई कि संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी, जिनका वनडे फॉर्मेट में औसत 55 से अधिक है, उनको क्यों नहीं जगह दी गई।
सूर्याकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाकर इस फॉर्मेट में अपने आंकड़े को सुधारने की कोशिश की। इसी बीच पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार भारत की प्लेइंग इलेवन में उनकी दूसरी पसंद होंगे। पूर्व प्रतिष्ठित क्रिकेटर हरभजन सिंह के मुताबिक, अगर सूर्यकुमार फॉर्म में रहे तो भारत को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं।
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, सूर्यकुमार यादव का इंतजार कर रहा हूं। वह एक X-फैक्टर है। अगर वह चल जाता है, तो वह न सिर्फ आपको मैच जिताएगा, बल्कि वह आपको टूर्नामेंट भी जिताएगा। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मेरे पास कप्तान के बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव टीम में होते।
जब गेंद को हिट करने और सामान्य खेल खेलने की बात आती है तो हार्दिक पांड्या किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह अच्छे हैं। अगर मैं टीम प्रबंधन का हिस्सा होता तो मैं SKY को मौका देता। कौन जानता है कि वे उसे खेलेंगे या नहीं?”
सूर्यकुमार यादव मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं: हरभजन सिंह
43 वर्षीय भज्जी ने सूर्यकुमार की तुलना महान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से की। हरभजन ने आगे कहा कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ बने रहेंगे, भले ही वह सीधे प्रदर्शन करने में विफल रहे। पंजाब के क्रिकेटर ने शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की और बताया कि इस युवा खिलाड़ी के पास वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास करने की संभावना है।
हरभजन सिंह ने आगे कहा, “सूर्या मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं। हमें उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। भले ही फ्लॉप हो जाएं, फिर भी मैं उन्हें बाकी मैचों में मौका दूंगा और एक अन्य खिलाड़ी जिसके बारे में मैं बात करना चाहता हूं वह हैं शुभमन गिल। उनके पास कुछ करने का मौका है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जा सकता है।”
यह भी पढ़ें :शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक, बेटे को लेकर क्रिकेटर को मिली बड़ी राहत