पहले वनडे में धमाकेदार जीत के साथ, टीम इंडिया ने बना दिए पांच बड़े रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले वनडे में धमाकेदार जीत के साथ, टीम इंडिया ने बना दिए पांच बड़े रिकॉर्ड

virat kohli ( image source: twitter)
virat kohli ( image source: twitter)

टी20 सीरीज़ 2-0 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ का आगाज़ जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया।

Mohammed Shami with Virat Kohli (Photo by Philip Brown/Getty Images)
Mohammed Shami with Virat Kohli (Photo by Philip Brown/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ और कप्तान एरॉन फिंच इस मैच में भी खराब प्रदर्शन से पीछा नहीं छुड़ा सके और शून्य पर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें तीसरी गेंद पर ही महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने जीत के साथ पांच बड़े रिकॉर्ड बना दिए।

1- इस साल माही ने लगाए कंगारू टीम के खिलाफ पांच अर्धशतक

महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले ने नए साल 2019 पर कंगारू टीम के खिलाफ काफी आग उगली है। महेंद्र सिंह धोनी कंगारू टीम के खिलाफ पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 मैच में लगाए शतक भी शामिल है।

2- 64 मैच खेलने के बाद कोहली का रिकॉर्ड

64 मैचों में कप्तानी करने के बाद मैच जीतने के मामले में कोहली नंबर 3 पर आ गए हैं। कोहली 48 मैचों में टीम को जीत दिला चुके हैं। 51 जीत के साथ रिकी पोइंटिंग नंबर 1 पर कायम हैं।

3- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ जीत

कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जीत दर्ज करने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है। टीम इंडिया कंगारू टीम से 48 वनडे मैच जीत चुकी है। 61 मैच जीत के साथ इंग्लैंड की टीम नंबर 1 पर कायम है।

4- हैदराबाद के मैदान पर कंगारू टीम की पहली हार

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को कंगारू टीम को पहली हार का स्वाद चखना पड़ा है। तीन मैचों के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

5- चार विकेट 100 रन से पहले खोने पर जीत

टीम इंडिया ने 99 रन पर ही अपने चार अहम बल्लेबाज़ खो दिए थे। तब टीम को 150 से अधिक रन चाहिए थे। इसके बाद बिना कोई विकेट खोए टीम इंडिया ने मैच जीतकर रिकॉर्ड बना दिया।

close whatsapp