Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

नवंबर 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Mohammad Shami, Ben Stokes and Mohammed Siraj. (Image Source: Getty Images)
Mohammad Shami, Ben Stokes and Mohammed Siraj. (Image Source: Getty Images)

1. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार पर एक बार छलका मोहम्मद सिराज का दर्द

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हालिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की हार पर अपनी भावनाएं शेयर की है। मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टा पोस्ट में कहा कि हमारा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभियान उस तरह समाप्त नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान और गर्व की बात है। मैं हमेशा से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता था। दिल टूट गया है! फाइनल में हार की निराशा और दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता ।

2. IND vs AUS 1st T20: जोश इंग्लिश के शतक पर भारी पड़े सूर्या और ईशान के अर्धशतक, भारत ने दर्ज की 2 विकेट से रोमांचक जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश (110) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को 19.5 ओवरों में 2 विकेट रहते हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट की जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. मिचेल मार्श को वर्ल्ड कप के ऊपर पैर रखकर पोज देना पड़ गया भारी, मोहम्मद शमी ने लगाई जमकर फटकार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत बाद स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसमें देखा जा सकता था कि वो वर्ल्ड कप के ऊपर पैर रखे हुए हैं और पोज दे रहे हैं। फैंस यह चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मिचेल मार्श की जमकर आलोचना भी की। अब भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस पर अपना पक्ष रखा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. जानें क्यों केरल पुलिस ने S Sreesanth खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर केरल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बता दें कि श्रीसंत पर यह मामला केरल के चोंडा के रहने वाले सरीश गोपालन ने दर्ज कराया है। इस मामले में सरीश गोपालन के साथ 18.70 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई है जिसमें श्रीसंत के अलावा दो और लोग राजीव कुमार और वेंकटेश कीनी के नाम भी शामिल है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका..! आईपीएल 2024 नहीं खेलेंगे Ben Stokes, कारण जान हैरान हो जाएंगे आप

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) CSK का हिस्सा थे, लेकिन वह चोट के चलते ज्यादा मैच खेल नहीं पाए। इस वक्त बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है वर्कलोड को मैनेज करने के चलते वह आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने खुलासा किया है कि वह घुटने की सर्जरी करवाएंगे। जिसे वो लंबे समय से टाल रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Vijay Hazare Trophy 2023: मयंक अग्रवाल की 157 रनों की पारी के बदौलत कर्नाटक की टीम ने दर्ज की बड़ी जीत

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने गुरुवार, 23 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के ग्रुप सी के राउंड 1 मैच के दौरान जम्मू कश्मीर के खिलाफ 157 (133) रनों की शानदार पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अग्रवाल ने सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ के साथ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. अक्षर पटेल की नजरें हैं अब टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर

भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार शाम को विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में उनकी वापसी हुई है। बुधवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के बाद, 29 वर्षीय अक्षर ने JioCinema से खास बात-चीत की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मोहम्मद शमी को नई गेंद देना भारत का ‘आउट ऑफ द बाॅक्स मूव’: Wasim Akram

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब इस हार पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम (Wasim Akram) का बड़ा बयान सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. रोहित शर्मा को बस प्लेयर के रूप में नहीं, कप्तान के रूप में चुने- गौतम गंभीर

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर चाहते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों T20I फॉर्मेट में खेलना जारी रखें। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की जगह भारत की T20I टीम की कप्तानी करते हुए देखने की इच्छा व्यक्त की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL 2024: मनीष पांडे और सरफराज खान का करियर हुआ खत्म! दिल्ली ने भी तोड़ा नाता

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। उस ऑक्शन से पहले, सभी दस फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए हुए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने के लिए 26 नवंबर तक की समय सीमा दी गई है। इसलिए, सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन से पहले अपनी टीमों को अंतिम रूप दे रही हैं और खिलाड़ियों को अन्य फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेड कर रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी सरफराज खान और मनीष पांडे को रिलीज करने का फैसला किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए