छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रहे हार्दिक पांड्या: फिर एक फोटो हुई वायरल

छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रहे हार्दिक पांड्या, फिर वायरल हुई तस्वीरें

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह Beach पर नजर आ रहे हैं। 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इस समय छुट्टियों पर हैं,जबकि कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से आराम लिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की छुट्टियां एन्जॉय करते हुए फोटोज वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा, जहां तीन मैचों की सीरीज में मेजबान को 3-0 से हराया। वहीं वनडे सीरीज में उसे 0-2 हार मिली। अब टीम इंडिया इस साल सिर्फ टेस्ट और टी20 मैच ही खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच अगले महीने भारत में शुरू होंगे। इसलिए तब तक सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

हार्दिक अपनी छुट्टियों का ले रहे हैं पूरा आनंद

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी फिलहाल आराम कर रहे हैं। हालांकि, वह अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रहे हैं और खूबसूरत जगहों की सैर कर रहे हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह Beach पर दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच खेलेंगे हार्दिक 

कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन वह टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर, दूसरा टी20 9 अक्टूबर को हैदराबाद और तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

19 सितंबर से टेस्ट सीरीज

फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेश दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। जहां वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा।

close whatsapp