IPL 2025 से पहले हार्दिक पांड्या को लेकर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान | CricTracker Hindi

“दर्द अपने सीने में रखकर वो आगे बढ़े”- IPL 2025 से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ

हार्दिक पांड्या ने IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।

Hardik Pandya (Photo Source: X)
Hardik Pandya (Photo Source: X)

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सुझाव दिया कि अगर हार्दिक पांड्या पर कोई बायोपिक बनाई जाए, तो उसमें उनकी कड़ी आलोचनाओं से पार पाने और दमदार वापसी करने की यात्रा पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस (MI) में शामिल होने के बाद हार्दिक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जहां उन्होंने पांच बार के आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की थी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान मिसफील्ड के कारण हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटर ने हार्दिक को हूटिंग किए जाने पर हैरानी जताई।

मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की

कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि हार्दिक ने मानसिक तनाव और अपमान सहा, जिसका सामना किसी भी खिलाड़ी को नहीं करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दबाव के आगे नहीं झुके और इसके बजाय शेर की तरह लड़ते हुए सफल वापसी की।

मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशन वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मेंटल टॉर्चर और अपमान से हार्दिक के कमबैक की कहानी बयां की है। कैफ ने कहा है कि हार्दिक पांड्या बोले कि मैं अपने आंसू किसी को दिखाना नहीं चाहता था। नहीं तो लोग और खुश होते बड़े मजे लूटते।

दर्द अपने सीने में रखकर वो आगे बढ़े। बुरा सफर था। लोगों ने बू किया। लोगों ने खारिज तक कर दिया। कैफ आगे कहते हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बता सकता हूं कि बेइज्जती और अपमान के साथ आगे बढ़ना सबसे गहरा जख्म होता है। खिलाड़ी उसको कभी भूल नहीं पाता, कभी सह नहीं पाता।

close whatsapp