Mumbai Indians में पड़ी फूट, रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक ने किया सभी को अपने दल में शामिल
Mumbai Indians टीम के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया।
अद्यतन - Mar 16, 2024 2:08 pm

IPL की सबसे सफल टीम Mumbai Indians भले ही स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है, लेकिन अब इस टीम में पुरानी वाली बात नहीं रही है। जिसका कारण है रोहित को कप्तानी से हटाकर, टीम की कमान हार्दिक पांड्या को देना। ऐसा में लग रहा है कि टीम 2 दल में बट जाएगी और टीम के नए सोशल मीडियो पोस्ट में हार्दिक सभी से ज्यादा से ज्यादा बात कर रहे हैं।
Mumbai Indians का पहला मैच मजेदार होगा
दूसरी ओर IPL 2024 में Mumbai Indians टीम अपना पहला मैच गुजरात टीम के खिलाफ खेलेगी, ये मैच हार्दिक की पुरानी टीम के खिलाफ होगा और मैच भी अहमदाबाद के मैदान पर होगा। ऐसे में फैन्स अपने पुराने कप्तान को पुराने मैदान पर जमकर Troll करने का प्लान कर के आएंगे, वैसे इस बार हार्दिक की जगह GT की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करने वाले हैं और उनकी कप्तानी देखने के लिए हर कोई उत्साहित है।
हार्दिक Mumbai Indians में बना रहे हैं अपना अलग गैंग
*Mumbai Indians टीम के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया।
*जहां इस वीडियो में हार्दिक पांड्या पर किया गया है पूरा का पूरा फोकस।
*इस दौरान पांड्या टीम के सभी कोच से अलग से बात करते हुए आए नजर।
*रोहित के आने से पहले ही पांड्या बना लेंगे पहले मैच का सारा प्लान।
Mumbai Indians के इस वीडियो में हार्दिक पर किया गया है फोकस
हार्दिक भी पूरी चापलूसी कर रहे हैं इन दिनों
वहीं हार्दिक पांड्या अब चापलूसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जहां हाल ही में MI टीम के नए कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में हार्दिक ने 2 तस्वीरें शेयर की है, दोनों तस्वीरों में वो Kieron Pollard के साथ में नजर आ रहे हैं। एक अभी की तस्वीर है और एक काफी पुरानी तस्वीर है, इस पोस्ट के जरिए पांड्या ने पोलार्ड के साथ अपनी दोस्ती दिखाई है।