जो फैन्स Hardik Pandya को छपरी बोलते थे, वो ही फैन्स आज उनकी स्टाइल के दीवाने हो रहे हैं
Hardik ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है।
अद्यतन - जुलाई 15, 2024 2:47 अपराह्न
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से Hardik Pandya का वक्त बदल गया है, जो फैन्स IPL के दौरान पांड्या को गालियां दे रहे थे अब वो ही फैन्स उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, वहीं पांड्या अब इंस्टा पर जो भी पोस्ट कर रहे हैं उन्हें फैन्स का प्यार ही मिल रहा है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है और उनका नया पोस्ट वायरल।
फूट-फूटकर रोने लगे थे Hardik Pandya
जी हांं, जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था, उसके बाद Hardik Pandya हद से ज्यादा इमोशनल हो गए थे और मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने इमोशनल होकर बयान दिया था, दूसरी ओर इस फाइनल मुकाबले का आखिरी ओवर हार्दिक डाल रहे थे और उस ओवर में उन्होंने अफ्रीका 16 रन नहीं बनाने दिए थे।
Hardik Pandya अब सोशल मीडिया के बादशाह बन चुके हैं
*Hardik Pandya ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है।
*अपनी नई तस्वीरों में पांड्या काफी स्टाइलिश कपड़ों में पोज देते हुए आए नजर।
*पोस्ट पर फैन्स ने किए पांड्या के लिए कमाल के कमेंंट्स, स्टाइल की हुई तारीफ ।
*साथ ही इस पोस्ट पर कुछ फैन्स ने उनकी वाइफ नताशा के खिलाफ भी लिखा।
ये पोस्ट शेयर किया है Hardik Pandya ने
स्टाइल के मामले में काफी ज्यादा आगे रहता है ये खिलाड़ी
इस बार मिलने वाली है पांड्या को पक्के तौर पर कप्तानी
रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अब BCCI जल्द ही टी20 प्रारूप के लिए नए कप्तान का ऐलान करेगी। ऐसे में हार्दिक पांड्या टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हैं, इससे पहले भी पांड्या ने कई बार टीम इंडिया की कप्तानी की है और वो सफल रहे हैं। दूसरी ओर इस साल उन्होंने IPL में MI टीम की कप्तानी की थी, लेकिन बतौर कप्तान वो इस सीजन सुपर फ्लॉप रहे थे और वहां से फैन्स उन्हें जमकर गालियां देने लगे थे।