हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड

हार्दिक पांड्या एक कमाल के क्रिकेटर हैं- कायरन पोलार्ड

hardik pandya and kieron pollard (pic source-twitter)
hardik pandya and kieron pollard (pic source-twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। बता दें, हार्दिक पांड्या को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

IPL 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस (GT) को उनका पहला कप जिताया था। पांड्या ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी की थी। यही नहीं पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दिया था। IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में भी वापसी की। उन्होंने अभी तक कई मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

हार्दिक पांड्या कमाल के क्रिकेटर है: कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड ने पत्रकार विमल कुमार से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘हार्दिक का कार्य अभी चल रहा है। पिछले कुछ समय से वो अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं थे लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज इन उपलब्धियों को हासिल किया है।

मैं उनको पिछले 2 सालों से जानता हूं और मैंने उनके खेल में इस बार काफी फर्क देखा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही काफी बदलाव किया है। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और गुजरात टाइटंस के लिए प्रदर्शन को देखकर मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई।

पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या एक कमाल के क्रिकेटर हैं और उनके जैसा क्रिकेटर सालों में एक बार मिलता है। मैं उनको उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। टीम हार्दिक पांड्या से इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

रिजर्व खिलाड़ी:

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चहर

close whatsapp