IND vs WI: Hardik Pandya ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए रचा इतिहास, इस मामले में बुमराह-अश्विन को पीछे छोड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs WI: Hardik Pandya ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए रचा इतिहास, इस मामले में बुमराह-अश्विन को पीछे छोड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक ने 3 विकेट निकाले थे। 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में इतिहास रच दिया है। बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, और यह दूसरा मैच प्रोवीडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया।

तो वहीं जब भारत 153 रनों को बचाने उतरी तो हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में तीन विकेट झटके। साथ ही बता दें कि इन विकेटों को लेने के साथ ही पांड्या. अब टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (73) लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

पांड्या अब 89 टी-20 मैचों में कुल 73 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं ये कारनामा करने के बाद हार्दिक ने आर अश्विन (72) और जसप्रीत बुमराह (70) को पीछे छोड़ दिया है। पांड्या से आगे सिर्फ भुवनेश्वर कुमार (90) और युजवेंद्र चहल (95) ही हैं।

ये भी पढ़ें- घरेलू मैदान पर ICC World Cup के दौरान भारी समर्थन की उम्मीद- Rohit Sharma

वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरे टी-20 मैच का हाल:

बता दें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद किसी तरह तिलक वर्मा के 51 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए।

तो वहीं भारत से मिले 153 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के ओर से निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। साथ ही इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

close whatsapp