Hardik Pandya

आखिर कब तक अपनी चोट को लेकर फैंस और टीम को अंधेरे में रखेंगे Hardik Pandya?

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है हार्दिक पांड्या ने।

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलनी है। उस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर ये है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।

रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि, हार्दिक अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और वो IPL 2024 तक खुद को पूरी तरह से फिट कर पाएंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हुए थे Hardik Pandya

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। दरअसल उस मुकाबले में गेंद को रोकते समय हार्दिक को टखने में चोट लगी थी। उसके बाद वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे, वहीं कुछ दिनों के बाद वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

पंड्या ने तब से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तीन मैचों की T20I सीरीज और वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे। वहां सूर्यकुमार यादव ने सभी T20I मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जबकि केएल राहुल ने पांड्या और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे में टीम का नेतृत्व किया।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज/यूएसए में खेला जाएगा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ यह T20I सीरीज 11-17 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

IPL 2024 के लिए MI ने Hardik Pandya को बनाया है कप्तान

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि हार्दिक की स्थिति अभी अच्छी नहीं होने की वजह से वे IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं. IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया है। ऐसे में अगर हार्दिक आईपीएल से बाहर होते हैं तो यह मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा झटका होगा।

यह भी पढ़ें: ये हैं फ्लॉप बल्लेबाजी के KING बाबर आजम 

close whatsapp