न्यूजीलैंड में इतना एटीट्यूड किसे दिखा रहे हैं कप्तान हार्दिक पांड्या?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक होंगे टीम के कप्तान।
अद्यतन - नवम्बर 16, 2022 2:18 अपराह्न

18 तारीख से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करेगी, जहां इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। साथ ही सभी फैन्स को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस सीरीज का आगाज जीत के साथ करेगी, लेकिन कप्तान हार्दिक थोड़े अलग रंग में नजर आ रहे हैं।
कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने होगी बड़ी चुनौती
हार्दिक पांड्या ने इस साल अपनी कप्तानी में गुजरात टीम को IPL का खिताब जितवाया था, उसके बाद उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया। लेकिन वो छोटी टीम के खिलाफ कप्तान बने थे, वहीं इस बार वो बड़ी टीम के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान में उतरने जा रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी के सामने जीत की काफी बड़ी चुनौती रहने वाली है इस बार।
न्यूजीलैंड में कप्तान हार्दिक पांड्या के बदले रंग!
*न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक होंगे टीम के कप्तान।
*कीवी टीम के कप्तान के साथ पांड्या का एक वीडियो आया है सामने।
*जहां इस वीडियो में ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं दोनों टीमों के कप्तान।
*इस दौरान हार्दिक थोड़े अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं पूरे वीडियो में।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन के साथ हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया का अभ्यास सत्र हो चुका है शुरू
ये टीम खेलेगी टी-20 सीरीज
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक