T20 WC से पहले देखने को मिला हार्दिक पांड्या का तूफान, विजय हजारे में एक ओवर में कूट दिए 34 रन 

T20 वर्ल्ड कप से पहले देखने को मिला हार्दिक पांड्या का कोहराम, विजय हजारे में एक ओवर में कूट दिए 34 रन 

मुकाबले में हार्दिक ने 133 रनों की कमाल की पारी खेली

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले, अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट में गर्दा उड़ा रहे हैं। बता दें कि जारी विजय हजारे ट्राॅफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए एक मुकाबले में उन्होंने एक ओवर में 34 रन जड़कर अपनी कातिलाना फाॅर्म के संकेत दिए। टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक का इस तरह बल्लेबाजी करना, टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।

बता दें कि जारी विजय हजारे ट्राॅफी एलीट ग्रुप बी में बड़ौदा और विदर्भ के बीच एक मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने 92 गेंदों में 8 चौके व 11 छक्कों की मदद से 133 रनों कमाल की पारी खेली।

मुकाबले के 39वें ओवर में हार्दिक ने गेंदबाज पार्थ रेखाडे के खिलाफ हाथ खोलते हुए पांच लगातार छक्के और एक चौका लगाया। पांड्या की इस तूफानी बल्लेबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया। साथ ही मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 68 गेंदों में अपने लिस्ट ए करियर में एक और शतक जोड़ा।

हार्दिक की पारी ने बड़ौदा को पहुंचाया मजबूत स्कोर तक

तो वहीं, मुकाबले में हार्दिक पांड्या की इस पारी की बदौलत बड़ौदा एक मजबूत स्कोर विदर्भ के सामने जीत के लिए रखने में कामयाब रही है। मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो विदर्भ ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 293 रन बनाए।

हालांकि, एक समय मैच में बड़ौदा ने महज 71 रनों के भीतर ही टाॅप ऑर्डर के पांच खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा में मदद की। हार्दिक की 133 रनों की शतकीय पारी के अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 23 और विष्णु सोलंकी ने 26 रनों का योगदान दिया।

close whatsapp