हार्दिक पांड्या की फिटनेस और वापसी को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या की फिटनेस और वापसी को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

हार्दिक पंड्या के फॉर्म और फिटनेस की परीक्षा जल्द ही होगी शुरू।

Hardik Pandya and Sourav Ganguly
Hardik Pandya and Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बड़ौदा में जन्मे ऑलराउंडर उच्चतम स्तर पर अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पीठ की चोट ने उन्हें काफी परेशान कर रखा है।

हार्दिक पांड्या काफी समय से पूर्ण क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे टीम इंडिया में उनके चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है और ऐसे में सभी फैंस यही जानना चाहते थे कि हार्दिक पांड्या आखिर कब टीम में वापसी करेंगे, जिस पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया दिया है।

सौरव गांगुली ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और अपना पूरा ध्यान रिहैब पर लगा दिया। वह एक ऑलराउंडर के रूप में पूर्ण वापसी के लिए भी दृढ़ हैं और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी चाहते हैं कि वह खेल के तीनों प्रारूपों में देश को सेवाएं दें। सौरव गांगुली ने कहा हैं कि ऑलराउंडर को पूरी तरह से ठीक होने के लिए समय दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी IPL 2022 के जरिए बीसीसीआई (BCCI) हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर नजर रखेगा।

एनडीटीवी से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक ब्रेक दिया गया था, ताकि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रख सकें। उन्होंने ऑलराउंडर को आगामी रणजी ट्रॉफी के शुरुआत में कुछ मैच खेलते हुए देखने का विश्वास जताया है। वह अपना फॉर्म और फिटनेस आगामी आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में साबित करेंगे।

सौरव गांगुली यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह और अधिक गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। साथ ही वह अब आईपीएल में अहमदाबाद टीम के कप्तान हैं और यह एक ऐसा मंच होगा जहां चयनकर्ता उनके फॉर्म और फिटनेस की जांच करेंगे, जिसको देखकर आगे फैसला लिया जाएगा।

close whatsapp