चेहरे पर मुस्कान लेकिन भारी मन से हार्दिक ने मिलर को दी जन्मदिन की बधाई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेहरे पर मुस्कान लेकिन भारी मन से हार्दिक ने मिलर को दी जन्मदिन की बधाई!

पहले टी-20 मैच में डेविड मिलर ने खेली शानदार पारी।

Hardik Pnadya & David Miller (Photo Source: Instagram)
Hardik Pandya & David Miller (Photo Source: Instagram)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में खराब गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने दक्षिण के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पारी के आखिरी ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

इस जीत में सबसे अहम योगदान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रैसी वेन डर डुसेन और डेविड मिलर का रहा। दोनो बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई और इसी साझेदारी की वजह से अफ्रीकी टीम आसानी से मैच जीतने में कामयाब रही। यह जीत अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए काफी खास रहा।

दरअसल आज यानी कि 10 जून को मिलर अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके से ठीक एक दिन पहले उन्होंने 64 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के जीत में अपना अहम योगदान दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक और फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो डेविड मिलर से जुड़ा हुआ है। दरअसल मिलर के जन्मदिन पर टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बधाई दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जन्मदिन मुबारक हो ‘मिली’। लेकिन अब आप खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में मिलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और वहां उन्होंने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन उनका वही फॉर्म अब द्विपक्षीय सीरीज में भी देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर अब शायद हार्दिक पांड्या भी खुश नहीं हैं।

यहां देखिए हार्दिक पांड्या की वो इंस्टाग्राम स्टोरी

(Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

बल्ले से चमके लेकिन गेंदबाजी में फेल हुए हार्दिक

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद लगातार टीम से बाहर रहने वाले हार्दिक पांड्या ने आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम में वापसी की। हार्दिक ने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदेशन करते हुए 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। लेकिन गेंदबाजी में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। कप्तान पंत ने इस मैच में उन्हें सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी दी और उस ओवर में उन्होंने 18 रन खर्च किए।

close whatsapp