हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी से बेहद प्रभावित हैं इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान एमी जोन्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी से बेहद प्रभावित हैं इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान एमी जोन्स

हरमनप्रीत कौर को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Harmanpreet Kaur and Amy Jones (Image Source: Getty Images)
Harmanpreet Kaur and Amy Jones (Image Source: Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 21 सितंबर को कैंटरबरी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 88 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करते हुए यह सीरीज अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें, साल 1999 के बाद से यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज में पहली जीत है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 7 विकेट से जीता था और अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दूसरे वनडे में 111 गेंदों में नाबाद 143 रनों की पारी खेली, और साथ ही हरलीन देओल (58) के साथ 113 रनों की साझेदारी की और मेहमान टीम को 333 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की।

हरमनप्रीत कौर को गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है: एमी जोन्स

जिसके जवाब में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 245 रनों पर सिमट गई, और इस तरह भारतीय महिला टीम ने दूसरा वनडे 88 रनों से जीत लिया। आपको बता दें, रेणुका सिंह ने इस मैच में भारत के लिए सर्वाधिक चार विकेट चटकाएं, जबकि हरमनप्रीत कौर को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस बीच, इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान एमी जोन्स ने कहा वह दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी से बहुत प्रभावित है, और साथ ही खुलासा किया कि 33-वर्षीय बल्लेबाज ने उनके गेंदबाजी को कड़ी चुनौती दी, उनके लिए भारतीय कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं था।

एमी जोन्स ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “किसी भी टीम के लिए हार को पचा पाना मुश्किल होता है। भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहली ही पारी में मैच हमसे छीन लिया था। हरमन ने आज शानदार बल्लेबाजी की। हमारी बल्लेबाजी निराशाजन थी और हमने कोई साझेदारी भी नहीं की, नतीजन हम लक्ष्य के करीब तक नहीं आ पाए। हरमनप्रीत को गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए यह अच्छी सीख है। हमने जहां भी गेंदबाजी की, हरमन को हर जगह चौके की तलाश थी।”

close whatsapp