महिला वर्ल्ड कप 2025: पांच एसोसिएट टीमों को एकदिवसीय टीम का मिला दर्जा
इसके साथ ही आईसीसी ने महिला वनडे चैंपियनशिप के नए सीजन का ऐलान किया।
अद्यतन - मई 25, 2022 11:10 अपराह्न

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 25 मई को आईसीसी महिला चैंपियनशिप (IWC) के तीसरे संस्करण के प्रारूप और सीरीज की घोषणा की है। बता दें कि ये टूर्नामेंट 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू सीरीज के साथ शुरू होगा।
महिलाओं के खेल में विकास में तेजी लाने के लिए इस बार IWC में 8 से बढ़ाकर 10 टीमों को शामिल किया गया है। इस बार टूर्नामेंट में बांग्लादेश और आयरलैंड अपना डेब्यू करेंगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई कर सकती हैं।
सभी 10 टीमों को 2022-25 के दौरान तीन मैचों की 8 सीरीज खेलनी होगी जिसमें 4 होम सीरीज और चार अवे सीरीज होंगी, जिसके लिए प्रत्यके टीम में आपसी सहमति बन चुकी है। इससे फैंस को वर्ल्ड कप से इतर शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। मेजबान देश और अंकतालिका की टॉप 5 टीमों को महिला वर्ल्ड कप में सीधा प्रवेश मिलेगा। विश्व कप के बचे हुए दो स्थान की टीमों का निर्णय छह टीमों के एक क्वालीफ़ायर के जरिए होगा जिसमें दो टीमें IWC और शेष चार टीमों का फैसला महिला वनडे रैंकिंग के आधार पर होगा।
आईसीसी ने दिया पांच नए देशों को महिला वनडे टीम का दर्जा
पांच एसोसिएट महिला टीमों नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका को तत्काल प्रभाव से एकदिवसीय टीम का दर्जा मिल गया है। इन टीमों के वनडे में प्रदर्शन को देखते हुए रैंकिंग तय की जाएगी जो 2025 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन में प्रयोग होगी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलर्डाइस ने कहा कि ये निर्णय आईसीसी बोर्ड द्वारा आईसीसी वैश्विक विकास रणनीति के अनुरूप में किए गए थे।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलर्डाइस ने कहा, “आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में टीमों की संख्या बढ़ाने और पांच अतिरिक्त टीमों को वनडे का दर्जा देने से हमें महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी। जैसा कि हमने हाल ही न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप में देखा था, जितनी अधिक टीमें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगी, उतना अधिक प्रतिस्पर्धी माहौल बनेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, मैं आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में सभी टीमों को अगले संस्करण के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि नीदरलैंड, पीएनजी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड और यूएसए इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करें।
हम सब आईसीसी महिला चैंपियनशिप के नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं: हीथर नाइट
वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि, इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और आयरलैंड का स्वागत है। इस चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण काफी मजेदार होने वाला है। जैसे कि हमने हाल ही के वनडे वर्ल्ड कप में देखा कि बहुत सारे देश उभर रहे हैं जिससे हमें अपना शीर्ष खेल दिखाना होगा। मुझे उम्मीद है कि यह दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।”
वहीं, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि, “हम सब आईसीसी महिला चैंपियनशिप के नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोविड-19 के बाद से हम सब लोग धीरे-धीरे मैदान पर वापस आ रहे हैं और उम्मीद है सभी प्रशंसक इस टूर्नामेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। हम बस यह चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट में हम ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीते।”