"स्कोरकार्ड देखो, इसमें कोई सरप्राईज है क्या?"- महिला टी-20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 को लेकर बोले अमोल मजूमदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

“स्कोरकार्ड देखो, इसमें कोई सरप्राईज है क्या?”- महिला टी-20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 को लेकर बोले अमोल मजूमदार

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

Harmanpreet Kaur (Pic Source X)
Harmanpreet Kaur (Pic Source X)

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलना है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच से एक दिन पहले कहा कि टीम की सभी खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत की है और इसका रिजल्ट हमें मैदान पर देखने को मिलेगा।

भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की। भारत ने पहले वार्म अप मैच वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया, फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रनों से जीत दर्ज की। महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि भारतीय टीम में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। इसको लेकर हेड कोच अमोल मजूमदार ने साफ शब्दों में जवाब दिया है।

क्रिकइंफो के मुताबिक मजूमदार ने कहा कि, ‘सिर्फ वॉर्म-अप गेम्स में ही नहीं, हम इस पर फैसला भारत में ही ले चुके थे, वर्ल्ड कप से पहले भारत में जो कैम्प लगे थे, उसमें यह फैसला ले लिया गया था। ये वॉर्म-अप मैच हमारे लिए स्टैंप जैसे थे, अगर आप जाकर स्कोरकार्ड देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा। इसमें कोई सरप्राइज है क्या? नहीं, अगर आप गेस कर सकते हैं, आप जाइये स्कोरकार्ड देखिए और आपको समझ आ जाएगा।’

कोच मजूमदार का मानना है कि हरमनप्रीत इस बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी संभालेंगी और उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से पार पाना होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन टीमों के खिलाफ हरमनप्रीत नंबर 3 पर खेलते हुए किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

close whatsapp