दो हफ्ते की रिहैब के बाद मैदान पर वापसी कर पाएंगे चोटिल शाहीन अफरीदी
शाहीन इस दौरान नेशनल हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरेंगे।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 12:57 अपराह्न

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार शाहीन दो हफ्ते की रिहैब प्रकिया से गुजरने के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी को टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में घुटने की चोट लग गई थी। यह चोट उन्हें फाइनल मैच के दौरान एक कैच लेने की वजह से लगी थी, जब वह अपने कैच लेने के दौरान गलत तरीके से गिर गए थे। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शाहीन को इस साल जुलाई में जो चोट लगी थी वह और बढ़ जाएगी, साथ ही उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।
पीसीबी का बड़ा खुलासा
लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मामले पर बड़ा खुलासा किया है। पीसीबी ने जानकारी दी कि चोट उतनी गंभीर नहीं है जितना पहले सोचा गया था और तेज गेंदबाज के कुछ हफ्तों के रिहैबिलिटेशन के बाद वापस आने की उम्मीद है।
पीसीबी ने अपने एक अधिकारिक बयान में शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। पीसीबी ने कहा टीम के पाकिस्तान लौटने से पहले उनका स्कैन कराया गया जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि चोट के कोई निशान नहीं है। हालांकि इसकी उम्मीद जताई गई थी कि गिरने के बाद उनके घुटने में चोट लगी है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
साथ ही पीसीबी ने कहा कि शाहीन के इस स्कैन को लेकर पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलियाई घुटना विशेषज्ञ डॉ. पीटर डी’एलेसेंड्रो के बीच चर्चा हुई और उन्होंने बताया कि कोई चोट नहीं थी। शाहीन इस समय बेहतर महसूस कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी की क्रिकेट में वापसी के समय को लेकर, पीसीबी ने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की फिटनेस का मूल्यांकन उसके रिहैब और कंडीशनिंग कार्यक्रम के बाद किया जाएगा जो पाकिस्तान के नेशनल हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में होगा।