क्रिकेट से ज्यादा शादी पर है Shaheen Afridi का ध्यान, 7 महीने में दो बार रचा चुके हैं शादी - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट से ज्यादा शादी पर है Shaheen Afridi का ध्यान, 7 महीने में दो बार रचा चुके हैं शादी

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा था कि, जाहिर है, यह मेरी शादी थी और यह मैं ही था जिसने अंशा से शादी करने के बारे में सोचा था।

Shaheen Afridi And Ansha Afridi (Photo Source: Twitter)
Shaheen Afridi And Ansha Afridi (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले दूसरी बार शाहीद अफरीदी (Shaheed Afridi) की बेटी अंशा अफरीदी से शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले इस साल ही 3 फ़रवरी को शाहीन-अंशा (Shaheen-Ansha) की शादी की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आएं थे।

हालांकि इस दौरान उनका परिवार ही शामिल हो सका था लेकिन इस बार पारिवारिक सदस्यों के अलावा बाहर के मेहमानों को भी न्योता मिला। इतना ही नहीं इसके अलावा शादी की एक ग्रैंड पार्टी भी दी गई। दरअसल इस शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी नजर आएं, जिसमें पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) भी थे।

शाहीन ने अपनी शादी को लेकर पहले कुछ खुलासा किया था

बता दें शाहीन और बाबर के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद को लेकर चर्चाएं काफी तेज थी लेकिन पाकिस्तान गेंदबाज की शादी में पहुंचकर पाक कप्तान ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। दरअसल शाहीन ने अंशा अफरीदी और अपनी शादी को लेकर पहले कुछ खुलासा किया था।

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा था कि, जाहिर है, यह मेरी शादी थी और यह मैं ही था जिसने अंशा से शादी करने के बारे में सोचा था। दरअसल लाला और मेरा भाई बहुत लंबे समय से दोस्त हैं, और हमारे बुजुर्ग भी एक-दूसरे को जानते हैं। इसलिए, मेरी मां ने इस रिश्ते को लेकर बात की और परिवार सहमत हो गए।

उन्होंने आगे कहा कि, हमारी पहली मुलाकात कुछ खास नहीं थी। दरअसल हम एक दूसरे के घर जाते थे। जब भी वे हमारे घर आते थे मैंने उन्हें देखा था और फिर हम अपने निकाह में मिले थे। वे कहते हैं न कि, आपके पास हमेशा ऐसा जीवनसाथी होना चाहिए जो आपकी सराहना करता हो और भगवान का शुक्र है कि वह मेरे पास है। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है।

यहां पढ़ें: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन ने अपने फेसबुक पोस्ट के लिए BCB से मांगी माफी, महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी

close whatsapp