चश्मा पहनकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचीं हरमनप्रीत कौर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल - क्रिकट्रैकर हिंदी

चश्मा पहनकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचीं हरमनप्रीत कौर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई टीम इंडिया।

Harmanpreet Kaur. (Photo Source: Twitter)
Harmanpreet Kaur. (Photo Source: Twitter)

गुरुवार (23 फरवरी) को महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियान समाप्त हो गया और पहली बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी इमोशनल नजर आईं। हरमनप्रीत कौर ने मैच में 34 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई। इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चश्मा पहनकर बात करने पहुंची, जो अपने आप में काफी हैरान करने वाला था।

इसको लेकर हरमनप्रीत ने प्रेजेंटेशन में कहा कि, वह नहीं चाहती कि उनका देश उन्हें रोता हुआ देखे, इस वजह से वो यहां चश्मा लगाकर आई हैं। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं। मैं आपसे वादा करती हूं कि हम अपने खेल में और सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश नहीं होने देंगे।”

हरमनप्रीत कौर को लेकर पोस्ट

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। टीम की ओर से बेथ मूनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मेग लेनिंग 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की ओर से शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को 11 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वहीं स्मृति मांधना भी 2 रन बनाकर LBW आउट हो गईं। हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पार्टनरशिप की दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन की पार्टनरशिप की. जेमिमा ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।

close whatsapp