23 साल का खिलाड़ी हैरी ब्रूक एक झटके में बन गया मालामाल, SRH की काव्या मारन ने अपनी टीम में लिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

23 साल का खिलाड़ी हैरी ब्रूक एक झटके में बन गया मालामाल, SRH की काव्या मारन ने अपनी टीम में लिया

आज यानी 23 दिसंबर को IPL 2023 का मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है।

Harry Brook and Kavya Maran (Pic Source-Twitter)
Harry Brook and Kavya Maran (Pic Source-Twitter)

आज यानी 23 दिसंबर को IPL 2023 का मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है। सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने दल में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी। इसी के साथ इंग्लैंड के युवा बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख रुपए में अपने दल में शामिल किया।

बता दें, हैरी ब्रुक का बेस प्राइस इस IPL नीलामी में 1.50 करोड़ रुपए था। हैरी ब्रुक ने अभी तक 99 टी-20 मुकाबलों में 148.40 के स्ट्राइक रेट से 2432 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 102* रन रहा है। इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 20 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.57 के औसत और 137.78 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद को आगामी सत्र के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज की आवश्यकता थी और उन्होंने हैरी ब्रूक को अपने दल में शामिल करके अपनी टीम को और मजबूत कर लिया है।

यहां देखें: IPL Auction Live

सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक को अपने दल में किया शामिल

हैरी ब्रूक का हालिया प्रदर्शन टी-20 प्रारूप में काफी शानदार रहा है। यही नहीं वो इस समय कमाल के फॉर्म में है। ब्रूक ने हाल ही में पाकिस्तान में हुई 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ब्रूक ने पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया था। यही नहीं इस इंग्लिश बल्लेबाज ने तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया था।

यह हैरी ब्रूक का पहला IPL सत्र होगा। इंग्लिश बल्लेबाज भी यही चाहेंगे कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद फ्रेंचाइजी को कई मुकाबलों में जीत दिलाएं। पिछला सत्र टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा था और वो टॉप 4 में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।

हालांकि इस बार हैदराबाद अपनी फ्रेंचाइजी को और मजबूत करना चाहेगी और इसी वजह से उन्होंने ब्रूक को अपने दल में शामिल किया है। टीम को एक बेहतरीन कप्तान की भी जरूरत है और वो किसी अनुभवी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे।

close whatsapp