हसीबुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की पुरुष चयन समिति में हुए शामिल

हसीबुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की पुरुष चयन समिति में हुए शामिल

यह निर्णय शनिवार, 20 सितंबर, 2025 को हुई बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एक अहम बैठक के बाद लिया गया।

Hasibul Hossain Shanto (Image Credit- Twitter/X)
Hasibul Hossain Shanto (Image Credit- Twitter/X)

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की पुरुष और महिला चयन समिति में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जाने-माने पूर्व तेज गेंदबाज, हसीबुल हुसैन शांतो को आज 20 सितंबर को बांग्लादेश की चयन समिति में शामिल किया गया है। अब वे पुराने बांग्लादेशी खिलाड़ियों जैसे गाजी अशरफ हुसैन लिपु और अब्दुर रज्जाक के साथ मिलकर काम करेंगे।

यह निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक प्रमुख कर्मचारी और बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया। इस बदलाव का उद्देश्य है कि आने वाले समय में सभी कार्य बिना किसी परेशानी के हो सकें। शांतो से पहले हन्नान सरकार को यह पद दिया गया था, लेकिन फरवरी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था। इसी कारण यह पद इतने समय से खाली था।

इसके साथ ही, बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार एक महिला चयनकर्ता को समिति में शामिल होने का मौका दिया है। बांग्लादेश की पूर्व कप्तान सलमा खातून अब बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की चयनकर्ता हैं। वे मुख्य चयनकर्ता सज्जाद अहमद के साथ बांग्लादेश महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करेंगी।

तो वहीं, हसीबुल हुसैन के चयन समिति में शामिल होने को लेकर बीसीबी मीडिया चेयरमैन इफ्तिकार रहमान ने डेलीस्टार के हवाले से कहा- चयन पैनल में रिक्त पद के लिए हसीबुल हुसैन शान्तो को चुना गया है। अब से, वह अब्दुर रज्जाक और गाजी अशरफ हुसैन लिपु के साथ काम करेंगे।

क्लब स्वामित्व विवाद का जल्द ही समाधान

बांग्लादेश के नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी जल्द ही चुने जाएंगे। बोर्ड ने बताया है कि इस पद के लिए अपना नामांकन करने का समय सोमवार तक है, जिसके बाद शाम की बैठक में नई काउंसिलर वोटर्स की लिस्ट को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, घरेलू क्लबों के स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद पर भी आज चर्चा की गई।

close whatsapp