अर्शदीप सिंह को लेकर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया में उनका भविष्य बेहतर जरूर है लेकिन..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह को लेकर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया में उनका भविष्य बेहतर जरूर है लेकिन…..

वसीम अकरम ने कहा कि, मैने अर्शदीप सिंह को देखा है, उनका भविष्य अच्छा है, मैंने पिछले साल एशिया कप के दौरान कहा था कि उन्हें लंबा खेलना चाहिए।

Wasim Akram And Arshdeep Singh (Photo Source: Twitter)
Wasim Akram And Arshdeep Singh (Photo Source: Twitter)

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह अक्सर अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित करते रहते हैं। वहीं इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर टीम इंडिया अपने बेस्ट प्लेइंग XI पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

बता दें जहीर खान के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारत एक दमदार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में है। जिसको लेकर मेन इन ब्लू ने बरिंदर सरन, खलील अहमद और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों को कुछ मौके दिए लेकिन आखिरकार अर्शदीप सिंह पर ध्यान केंद्रित किया। दरअसल पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने अपने टी20 करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है और 26 मैचों में 8.40 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं।

वहीं हाल ही में पाकिस्तानी के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वह अर्शदीप सिंह से काफी प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही उनका मानना है कि, अर्शदीप सिंह जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, उसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत है। इसके साथ ही वसीम अकरम ने कुछ सुझाव दिए जिनसे उन्हें लगता है कि पंजाब के तेज गेंदबाज को अपनी गति में कुछ मदद मिल सकती है।

अर्शदीप सिंह को ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है- वसीम अकरम 

बता दें रेडियो हांजी पर बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, मैने उन्हें देखा है। उनका भविष्य अच्छा है। दरअसल मैंने पिछले साल एशिया कप के दौरान भी कहा था कि उन्हें लंबा खेलना चाहिए। उनके पास स्विंग है लेकिन गति के मामले में, उन्हें अपनी गति बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है। वह युवा हैं और वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह मुझे काफी पसंद है।

वसीम अकरम ने कहा कि, अर्शदीप सिंह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसलिए जितना अधिक वह खेलेंगे, वह उतना ही ज्यादा गति पैदा करने में सक्षम होंगे। बता दें अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

यहां पढ़ें: कोच के साथ वीरेंद्र सहवाग की हुई थी भयंकर लड़ाई, कॉलर पकड़ने के साथ धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी बात

close whatsapp