कोच के साथ वीरेंद्र सहवाग की हुई थी भयंकर लड़ाई, कॉलर पकड़ने के साथ धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोच के साथ वीरेंद्र सहवाग की हुई थी भयंकर लड़ाई, कॉलर पकड़ने के साथ धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी बात

2004 में इंग्लैंड दौरे के दौरान वीरेंद्र सहवाग और कोच जॉन राइट के बीच लड़ाई हो गई थी।

Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर माने जाते हैं। अपने करियर के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कई यादगार पारियां खेल भारत को जीत दिलाई है। वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया हैं कि भारत के पूर्व कोच जॉन राइट के साथ उनकी झडप हो गई थी। सहवाग ने यह भी बताया कि कैसे उनके और जॉन राइट के बीच का मामला सुलझा और कैसे उस घटना के बाद वीरेंद्र सहवाग और पूर्व भारतीय कोच एक खास रिश्ता साझा करते हैं।

कोई गोरा मुझे कैसे मार सकता है- वीरेंद्र सहवाग

2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। वीरेंद्र सहवाग को जल्दी विकेट गंवाता देख जॉन राइट अपना आपा खो बैठे थे। जिसके बाद वह वीरेंद्र सहवाग के पास गए, उन्हें धक्का मारा और सहवाग का कॉलर तक पकड़ लिया। कोच की हरकत देख वीरेंद्र सहवाग काफी ज्यादा गुस्से में आ गए और वह शिकायत करने के लिए उस वक्त के मैनेजर राजीव शुक्ला के पास गए।

जिसके बाद राजीव शुक्ला और अमृत माथुर ने मिलकर वीरेंद्र सहवाग और जॉन राइट के बीच का मामला सुलझाया। वीरेंद्र सहवाग ने अमृत माथुर के Book Launch Event कार्यक्रम के दौरान NDTV के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘2004 के इंग्लैंड दौरे में जॉन राइट ने मुझे धक्का दिया था। मेरे सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने मेरा कॉलर पकड़कर खींचा। मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने राजीव शुक्ला से कहा, कोई गोरा मुझे कैसे मार सकता है?’

वीरेंद्र सहवाग ने आगे बताया, ‘बाद में अमृत माथुर और राजीव शुक्ला ने मेरे और राइट के बीच समझौता करा दिया।’ लेकिन इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। इस घटना के बाद वीरेंद्र सहवाग और जॉन राइट एक खास रिश्ता साझा करते हैं।

यह भी पढ़े- एशिया कप 2023 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका! केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हुए बाहर

ऐसा रहा है वीरेंद्र सहवाग का करियर

वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन, 251 वनडे मैचों में 8273 रन और 19 टी-20 मुकाबलों में 394 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।

close whatsapp