श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में हनुमा विहारी को नंबर-3 पर भेजने के फैसले पर सुनील गावस्कर की तरफ से आई यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में हनुमा विहारी को नंबर-3 पर भेजने के फैसले पर सुनील गावस्कर की तरफ से आई यह प्रतिक्रिया

हनुमा विहारी ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का पांचवा अर्धशतक जड़ा।

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari. (Photo by Adrian DENNIS / AFP)

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट का पहला टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल लम्बी पारी नहीं खेल सके। कप्तान रोहित शर्मा ने 6 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 28 रन बनाये जबकि मयंक अग्रवाल 49 गेंदों में 33 रन ही बना सके। उसके बाद हनुमा विहारी ने मैदान में आकर मेहमान टीम के गेंदबाजों को चुनौती दी।

28 वर्षीय को चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर टीम में जगह दी गई, तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आये हनुमा विहारी ने क्रीज पर समय बिताते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दायें हाथ के बल्लेबाज ने 128 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाये लेकिन दुर्भाग्यवश विश्वा फर्नांडो की गेंद उनके बल्ले का किनारा लगने के बाद स्टंप में जा लगी।

विहारी अपने टेस्ट करियर के दौरान विदेशी सीरीज के लिए पुजारा के बाद दूसरा विकल्प रहे हैं, उन्होंने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का पांचवा अर्धशतक जड़ा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पारी को लेकर विहारी की प्रशंसा की।

“उन्होंने पुजारा की तरह भारतीय ड्रेसिंग रूम को भी शांति का एहसास दिया है”-सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि “विहारी ने पुजारा की तरह भारतीय ड्रेसिंग रूम को भी शांति का एहसास दिया है। जब पुजारा मैदान में खेल रहे होते थे, तब आप आराम से सांस ले सकते थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कठिन पिचों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।”

विहारी की तारीफ करते हुए गावस्कर ने आगे कहा कि “उसने बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया और ज्यादातर रन सीधे बल्ले से बनाये हैं। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके कारण ड्रेसिंग रूम को एक बार भी घबराहट महसूस नहीं हुई होगी, यह देखने में काफी अच्छा था।”

28 वर्षीय हनुमा विहारी के आउट होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली। पंत ने 97 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रनों की तेज पारी खेली हालांकि वह अपने शतक से 4 रनों से चूक गए।

close whatsapp