World Cup टीम में होगी Ashwin की वापसी, Rohit Sharma ने किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup टीम में होगी Ashwin की वापसी, Rohit Sharma ने किया खुलासा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अश्विन की जमकर तारीफ की है, अश्विन की वर्ल्ड टीम में वापसी हो सकती है।

Ravi Ashwin and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Ravi Ashwin and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला बस कुछ ही दिनों में खेला जाना है, जिसको लेकर सभी टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुनने में लगी है। वहीं भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना रखी है।

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज (27 September) तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हालांकि इस मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अश्विन की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड टीम में अश्विन की वापसी हो सकती है। बता दें रोहित शर्मा ने कहा कि, अश्विन के पास क्लास है। उनके पास क्रिकेट खेलने और दवाब को हैंडल करने का अनुभव है। उन्होंने भले ही पिछले साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला था लेकिन आप उनके अनुभव और क्लास को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं कर सकते।

उनको वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलने का चांस है-रोहित शर्मा 

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, पिछले कुछ सालों में हमने यह देखा भी है कि अश्विन ने कितनी शानदार गेंदबाजी की है। उनके पास कई तरह के वैरिएशन भी है। उनको वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलने का चांस अभी भी है। लेकिन इसके लिए हमें कई सारी चीजों को देखना होगा।

रोहित शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमारे लिए चीजे अभी सही चल रही है। हमारे पास बैकअप तैयार है। हमने उन्हें पर्याप्त गेम टाइम भी दिया है। बता दें आज खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के बिना ही खेल रहा है।

यहां पढ़ें: World Cup 2023 को लेकर Ben Stokes का बड़ा दावा, कहा- आप यह मत सोचिए कि यह कहना अहंकार की बात है कि…….

close whatsapp