IPL 2023: 'उन्हें खेल से कोई डर नहीं है'- जितेश शर्मा को लेकर बोले ब्रैड हैडिन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: ‘उन्हें खेल से कोई डर नहीं है’- जितेश शर्मा को लेकर बोले ब्रैड हैडिन

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के सहायक कोच हैं ब्रैड हैडिन 

Brad Haddin and Jitesh Sharma (Image Credit- Twitter)
Brad Haddin and Jitesh Sharma (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, PBKS vs MI: आईपीएल 2023 का 46वां मैच कल 3 मई, बुधवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। बता दें कि मोहाली में खेले गए इस मैच में मुंबई ने भले ही शानदार तरीके से रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली हो।

लेकिन मैच में पंजाब के लिए एक बहुत ही बड़ा पाॅजिटिम सामने आया है। बता दें कि मैच में पंजाब की पारी के आखिर में बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं जितेश की इस पारी को लेकर पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने बड़ा बयान दिया है। हैडिन का मानना है कि जितेश को खेल का जरा भी डर नहीं हैं।

ब्रैड हैडिन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच खत्म होने के बाद ब्रैड हैडिन ने India Today Sports post the game को दिए बयान में कहा- वह (जितेश शर्मा) तेजी से खुद को डेवलप कर रहा है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है जैसा कि उसने आज (बुधवार) के मैच में किया।

हैडिन ने आगे कहा- इससे पहले उसने पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जब उसे सिर्फ 10 गेंद खेलने का मौका मिला था। लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में हम चाहते थे कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करने आए और अधिक गेंदों का सामना करें। हमने देखा है कि एक बार जब वह क्रीज पर चला जाता है तो उन्हें खेल से कोई डर नहीं हैं।

वह खुद को खेल के लिए अच्छे से तैयार कर रहा है और वह अपने गेम में थोड़ा और मैच्यूर होने लगा है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो पहली ही गेंद से हिट लगा सकता है। मुझे लगता है कि वह जितनी अधिक गेंदों का सामना करे, उसके खेल के लिए वह अच्छा है।

close whatsapp