लगातार आलोचना का शिकार हो रहे इंग्लैंड टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली के बचाव में उतरे मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगातार आलोचना का शिकार हो रहे इंग्लैंड टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली के बचाव में उतरे मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम

जैक क्राउली ने पिछली 15 पारियों 13.62 के औसत से सिर्फ 218 रन बनाए हैं।

Zak Crawley. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
Zak Crawley. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से टीम के बल्लेबाजों को लगातार आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है। इसमें जिस खिलाड़ी के खराब फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है वह इंग्लिश ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली हैं। जिनका प्रदर्शन पिछली 15 टेस्ट पारियों में काफी ज्यादा निराशाजनक देखने को मिला है। लेकिन इसी बीच टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उनका बचाव किया है।

पिछले 5 टेस्ट मैचों में जैक क्राउली के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी तक देखने को नहीं मिली है। ऐसे में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। जिसके बाद अब मैकुमल ने क्राउली का बचाव करते हुए कहा कि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हमें उनकी काबिलियत पर पूरी तरह से भरोसा है।

ब्रैंडन मैकुमल के अनुसार क्राउली को हमें थोड़ा समय देना होगा, जिसमें हम अभी उनको टीम से बिल्कुल भी बाहर निकालने का कोई विचार नहीं कर रहे हैं। मैकुलम ने कहा कि जब एक बार क्राउली रन बनाना शुरू कर देंगे तो वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर साबित होंगे। बता दें कि क्राउली ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में 13.62 के औसत से सिर्फ 218 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन का रहा है।

BBC में ब्रैंडन मैकुलम के छपे बयान में उन्होंने कहा कि, वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह अभी भी सीखने के दौर से गुजर रहे हैं, जिसमें वह खेल को अभी भी समझ रहे हैं। हमें इसको लेकर धैर्य रखने की जरूरत है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह एक बेहतर बल्लेबाज के तौर पर सामने आयेंगे।

चयन के मामले में ईमानदारी रखना जरूरी – ब्रैंडन मैकुलम

मैकुमल ने आगे कहा कि, टीम को पूरी तरह से आंकना चाहिए, जिसमें उनके अनुसार क्राउली को अभी तक उस तरह का मैच खेलने का मौका नहीं मिला जिसके जरिए वह निरंतर प्रदर्शन करने की तरफ आगे बढ़ सके। मैकुलम के अनुसार हमें खिलाड़ियों को लगातार मौके देने चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा को सही तरह से दिखाने में कामयाब हो सके।

जिसमें उन्होंने आगे कहा कि, चयन के समय हमें ईमानदार रहने की जरूरत है। सिर्फ टीम के अंदर खिलाड़ियों के बीच में ईमनादारी ही नहीं बल्कि जो बाहर अन्य खिलाड़ी भी मौजूदा हैं और अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं उनके प्रति भी हमें ईमानदार रहने की जरूरत है।

close whatsapp