इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जॉस बटलर को बताया, 'लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जॉस बटलर को बताया, ‘लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’

जॉस बटलर ने इस मुकाबले में मात्र 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था जो किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज की ओर से वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक था।

Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)
Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)

एमस्टेलवीन में 17 जून को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 232 रनों के बड़े अंतर से मात देकर इस सीरीज की शुरुआत जीत से की है। बता दें इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं।

इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने 50 ओवरों में रिकॉर्ड तोड़ 498 रन बनाए थे। टीम की ओर से फिलिप साल्ट, डेविड मलान और जॉस बटलर ने इस मुकाबले में शतक जड़ा था।

जॉस बटलर ने इस मुकाबले में मात्र 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था जो किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज की ओर से वनडे फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। उन्होंने कुल 70 गेंदों में 162 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 14 छक्के और 7 चौके जड़े थे।

इस पारी के बाद टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। बटलर की माने तो IPL 2022 में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसी के साथ जब वो वनडे टीम में वापस आए तब उनका प्रदर्शन और बेहतर होता चला गया। उनके मुताबिक दो महीनों से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला था जिसके बाद जब वो IPL में गए तब उन्होंने काफी मेहनत की और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

जॉस बटलर हमेशा से ही आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं: इयोन मोर्गन

इंडिया टुडे के मुताबिक मोर्गन ने कहा कि, ‘पिछले दो-तीन दिन काफी अच्छे रहे हैं। ये रिकॉर्ड हमारी टीम ने अपने नाम किया ये देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। बटलर ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं और अगर उनका दिन है तो वो किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ते हैं।

हमने पिछले कुछ समय से वनडे मुकाबलों को काफी खेला है। हमारी टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज है। हम चाहते हैं कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हम ऐसा ही प्रदर्शन करें। ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा।

ये रहा मैच का हाल:

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में मात्र 1 रन पर गिरा था। इसके बाद डेविड मलान और साल्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई थी।

फिलिप साल्ट ने इस मुकाबले में 122 रन और डेविड मलान ने 125 रन बनाए थे। वहीं जॉस बटलर ने 70 गेंदों में 162 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी। जवाब में नीदरलैंड 266 पर ऑलआउट हो गयी थी। इन दोनों के बीच अगला मुकाबला इसी मैदान में 19 जून को खेला जाएगा।

close whatsapp