रोहित को 9 साल पहले ही पता चल गया था, कि वो भारत की कप्तानी करेंगे? - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित को 9 साल पहले ही पता चल गया था, कि वो भारत की कप्तानी करेंगे?

2012 में रोहित ने कप्तानी को लेकर किया था ट्वीट।

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए नए युग की शुरूआत होने जा रही है, जहां आज से रोहित बतौर टी-20 कप्तान टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालेंगे। विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके थे, जिसके बाद सभी को पता था कि रोहित ही ये जिम्मेदारी लेंगे। लेकिन इस बीच हिटमैन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कप्तानी से जुड़ा है।

रोहित शर्मा ने 2012 में ही कर दिया था कप्तानी करने का ट्वीट!

रोहित शर्मा के करियर का आगाज शानदार हुआ था, बीच में वो जरूर टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन बाद में इस बल्लेबाज ने ऐसे वापसी की, सब हैरान हो गए, साथ इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी से IPL में मुंबई को कई बार जीत का ताज पहनाया। लेकिन ये काम विराट कभी भी RCB के लिए नहीं कर पाए, जिसके बाद टी-20 की जिम्मेदारी रोहित को मिल गई।

*2012 में रोहित ने कप्तानी को लेकर किया था ट्वीट।
*उस मुंबई समय की रणजी कप्तानी करने जा रहे थे रोहित।
*रणजी कप्तानी की शुरूआत भी रोहित ने जयपुर से की थी।
*अब तेजी से वायरल हो रहा है रोहित का ये ट्वीट।

ये है वो वायरल ट्वीट

 

आज से शुरू हो रही है सीरीज

टीम इंडिया से टी-20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीद थी, लेकिन टीम ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। सबसे पहले टीम को सुपर-12 में पाकिस्तान से हार मिली, फिर दूसरे मैच में टीम न्यूजीलैंड से हार गई और सेमीफाइनल की उम्मीदों पर रोक वहीं लग गई थी। लेकिन टीम ने अपने बचे हुए तीनों मैच जीते, लेकिन उसके बाद भी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। जिसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन अब सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद टीम अब युवा जोश के साथ मैदान में उतरेगी।

*न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से जयपुर में शुरू होगी टी-20 सीरीज।
*3 मैच होंगे टी-20 सीरीज में, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे दूसरे-तीसरे मैच।
*टी-20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज।
*टेस्ट सीरीज के लिए हिटमैन शर्मा को दिया गया है आराम।

close whatsapp