सनथ जयसूर्या ने बताया विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है उनका पसंदीदा खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनथ जयसूर्या ने बताया विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है उनका पसंदीदा खिलाड़ी

'मुझे विराट कोहली अच्छे लगते हैं। वो मेरे और मेरे बेटे के पसंदीदा खिलाड़ी है': सनथ जयसूर्या

sanath jayasuriya, babar azam and virat kohli (pic source-twitter)
sanath jayasuriya, babar azam and virat kohli (pic source-twitter)

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने हाल ही में विराट कोहली और बाबर आजम में से किसी एक को चुना। दोनों ही खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में जाना जाता है।

ऐसी कई रिकॉर्ड्स है जो इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने नाम किए हैं। कोहली को ‘किंग ऑफ क्रिकेट’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई मुकाबलों में जीत दिलाई है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के शॉट्स की तारीफ हर कोई करता है। ऐसा तमाम लोगों का मानना है कि भविष्य में बाबर आजम विराट कोहली के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ सकते हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान जयसूर्या ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, ‘मुझे विराट कोहली अच्छे लगते हैं। वो मेरे और मेरे बेटे के पसंदीदा खिलाड़ी है।’ इस बातचीत के दौरान उन्होंने वनडे फॉर्मेट को टेस्ट फॉर्मेट से ज्यादा बेहतर कहा।

सनथ जयसूर्या रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेलते हुए आएंगे नजर

सनत जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स टीम की ओर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, श्रीलंका लीजेंड्स पहले सत्र की रनर अप रही थी। अब देखना यह होगा कि उनका प्रदर्शन इस सत्र में कैसा रहता है। श्रीलंका लीजेंड्स अपना पहला मुकाबला सितंबर 11 को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगी।

जयसूर्या के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 31 टी-20 मुकाबलों में 23.3 के औसत और 129.16 के स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 88 का रहा है। यही नहीं उन्होंने 24 के औसत से 19 विकेट भी झटके हैं। जयसूर्या खुद ही काफी विस्फोटक बल्लेबाज थे। वो जब भी क्रीज़ पर मौजूद रहते थे तब बड़े से बड़े गेंदबाज उनको गेंदबाजी करने से डरते थे। उन्होंने श्रीलंका को कई मुकाबले अकेले अपनी दम पर जिताए हैं।

ये रही श्रीलंका लीजेंड्स की टीम:

तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा

close whatsapp