Babar Azam का विकेट लेने के बाद Hasan Ali ने क्यों नहीं मनाया था जश्न, अब बताई बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Babar Azam का विकेट लेने के बाद Hasan Ali ने क्यों नहीं मनाया था जश्न, अब बताई बड़ी वजह

बीते शनिवार की रात खेले गए दांबुला ऑरा और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले में Hasan Ali ने Babar Azam का विकेट चटकाया।

Babar Azam And Hasan Ali (Photo Source: Twitter)
Babar Azam And Hasan Ali (Photo Source: Twitter)

इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी इस लीग का हिस्सा हैं। बीते शनिवार की रात खेले गए दांबुला ऑरा और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले में हमवतन हसन अली ने बाबर आजम का विकेट चटकाया था।

मुकाबले में बाबर आजम, हसन अली (Hasan Ali) की गेंद पर आउट हुए। बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद हसन अली ने अपने आइकॉनिक स्टाइल में सेलिब्रेशन नहीं किया, जैसा कि वह अक्सर करते हैं। बाबर आजम के खिलाफ इस सामान्य जश्न को देख फैंस को भी हैरानी हुई।

वहीं मैच के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने सेलिब्रेशन नहीं करने के पीछे का कारण बताया। हसन अली ने कहा कि बाबर उनके कप्तान हैं और वह उनका बहुत सम्मान करते हैं, इसीलिए उन्होंने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया।

वह हमारे किंग और मेरे कप्तान हैं- हसन अली 

हसन अली ने कहा कि, वह हमारे किंग हैं और मेरे कप्तान हैं, इसलिए सम्मान की बात हमेशा रहती है, इस कारण ही मैंने जश्न नहीं मनाया। बता दें कि बाबर आजम LPL में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं। इतना ही नहीं एलपीएल 2023 में सेंचुरी लगाने वाले वह इकलौते बैटर भी हैं।

मुकाबले की बात करें तो शानदार प्रदर्शन करते हुए दांबुला ऑरा ने ये मैच अपने नाम किया। हसन अली की टीम दांबुला ऑरा ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 रन से जीत दर्ज की। दांबुला ने इस मैच को जीतने के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम को 167 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम मात्र 116 रन पर ही आउट हो गई। वहीं इस जीत के साथ दांबुला ऑरा 10 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि कोलंबो स्ट्राइकर्स 4 अंकों के साथ सबसे निचले क्रम पर मौजूद है।

यहां पढ़ें: ILT20 2024 में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे Shaheen Shah Afridi, इस टीम में हुए शामिल

close whatsapp