संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर काफी चिंतित हैं पूर्व भारतीय कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर काफी चिंतित हैं पूर्व भारतीय कप्तान

आईपीएल 2022 में संजू सैमसन ने बल्ले से किया था शानदार प्रदर्शन।

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों सैमसन लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह क्यों पक्की नहीं कर पा रहे हैं।

संजू सैमसन का IPL 2022 में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से राजस्थान रॉयल्स (RR) इस सीजन के फाइनल तक पहुंच पाई थी। उन्होंने इस सीजन में 458 रन बनाए थे और दो अर्धशतक भी ठोके थे।

स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने बताया कि, ‘सभी को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर जो भी मौके आपको मिलेंगे आपको उनको अच्छी तरह से भुनाना पड़ेगा। संजू सैमसन को हम सब बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी बल्लेबाजी को भी, लेकिन उनका शॉट सिलेक्शन काफी बार गलत साबित हो जाता है जिसकी वजह से वो अपना विकेट गंवा देते हैं।’

उन्होंने कहा कि, वो पहली गेंद से ही मारने को देखते हैं। टी-20 में भी एक बल्लेबाज को शुरुआती कुछ गेंदे समझ कर खेलनी चाहिए जिससे वो अपनी पारी को बड़ा बना सके। जब तक आप पिच और मैदान के बारे में नहीं समझेंगे तब तक आप बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे।

आयरलैंड दौरे के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया

बता दें, संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए मात्र 1 वनडे मुकाबला और 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 2015 में किया था। कुछ मैचों मौका मिलने के बावजूद उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है लेकिन अब उनको भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

गावस्कर का मानना है कि अगर सैमसन क्रीज पर थोड़ा और समय बिताएंगे और अपने शॉट्स को और बेहतर तरीके से खेलेंगे तो भारतीय टीम में वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

close whatsapp